Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

- 28 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 29 April 2025 12:59 AM IST
पहलगाम आतंकी हमला एक राष्ट्रीय त्रासदी
पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमला एक राष्ट्रीय त्रासदी है और यह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ एक हमला है। ये मुद्दे राजनीति से परे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इस हमले के पीछे वालों को करारा जवाब और सजा दी जाएगी।"
- 29 April 2025 12:49 AM IST
पूरा देश सरकार के साथ - टीएस सिंहदेव
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, " इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ उठ खड़ा हुआ और विरोध किया। जो मंशा इन आतंकियों की थी कि इस वारदात को अंजाम देकर हिंदू-मुस्लिम की खाई को गहरा करना था और बहुत अप्रिय स्थिति उत्पन्न करना और देश की अखंडता पर वार करने का उनका इरादा था लेकिन हर देश की नागरिक ने इसे खंडित कर दिया है हम सभी परिवारों के साथ खड़े हैं....सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, पूरा देश उसका समर्थन करेगा और सबकी एक राय होगी...पूरा देश एकसाथ है।"
- 29 April 2025 12:36 AM IST
किसान पानी की कीमत जानता है - सिंधु जल संधि पर बोले नरेश टिकैत
सिंधु जल संधि पर दिए गए अपने बयान पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, "किसान पानी की कीमत जानता है...मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया...मैं खेद व्यक्त करता हूं और मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था...पूरा देश एकजुट है और सरकार के साथ है उन्हें जो कार्रवाई करनी है वह करें...."
- 29 April 2025 12:27 AM IST
आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी - भाजपा नेता सीपी जोशी
भाजपा नेता सीपी जोशी ने कहा, "पहलगाम की घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया...उरी और पुलवामा में हमारे सैनिकों पर कायराना हमला होता है और उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दिया गया। ये जो घटना हुई वो सभी को हैरान करने वाली थी लेकिन आज भी देश की जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है कि जवाब जरूर मिलेगा और वो भी करारा जवाब मिलेगा। पीएम मोदी के बयान से साफ स्पष्ट होता है कि निश्चित रूप से आतंकवादियों के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।'
- 29 April 2025 12:13 AM IST
जब आपकी तपस्या सफल होती है तो आपको बहुत अच्छा लगता है - पद्म पुरस्कार विजेता गायिका जसपिंदर नरूला
पद्म पुरस्कार विजेता गायिका जसपिंदर नरूला ने कहा, "जब आपकी तपस्या सफल होती है तो आपको बहुत अच्छा लगता है और आपको जो अनुभव मिलता है, जो प्यार और सम्मान मिलता है - मुझे नहीं पता था कि यह इस तरह होगा। मुझे अपने दर्शकों, प्रशंसकों, परिवार और परिचितों का अपार प्यार मिला है। लेकिन घोषणा के बाद मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं ईश्वर और आप सभी का आभारी हूं।"
- 28 April 2025 10:56 PM IST
IPL 2025 - RR ने 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला
आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेटों से जीत हासिल की। जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार शाम खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के 101 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत टीम ने 25 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस दमदार जीत में वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल की 70 रनों की नाबाद पारी की भी अहम भूमिका रही।
- 28 April 2025 10:36 PM IST
RR को लगा तगड़ा झटका, 101 रन बनाकर आउट हुए वैभव
आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सुर्यवंशी टीम के लिए 101 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक तो केवल 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
- 28 April 2025 10:27 PM IST
IPL 2025 - वैभव ने 35 गेंदों में ठोका शतक
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तबाही मचा दी है। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस के दिए टारगेट का पीछा करते हुए वैभव ने महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
- 28 April 2025 10:18 PM IST
IPL 2025 - RR के ओपनर्स ने मचाया कोहराम
आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के दिए 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को वैभव और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने कोहराम मचा दिया है। दोनों ओपनर्स ने महज 7.4 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
- 28 April 2025 10:05 PM IST
IPL 2025 - वैभव ने RR को दिलाई दमदार शुरुआत, 17 गेंदों में ठोकी फिफ्टी
आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस के दिए 210 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। मैच की दूसरी पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तबाही मचा दी है। उन्होंने केवल 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Created On :   28 April 2025 8:00 AM IST