Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 28 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 28 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 April 2025 9:34 PM IST

    दूसरी पारी की हुई शुरुआत, रॉयल्स को बनाने होंगे कुल 210 रन

    गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरे पारी शुरुआत हो गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 209 रन बनाए हैं। इसी के साथ अब राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित 20 ओवरों में जीत के लिए 210 रनों की जरूरत है। रॉयल्स की ओर से यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने आए हैं। 

  • 28 April 2025 9:16 PM IST

    IPL 2025 - RR को जीत के लिए 210 रनों की जरूरत

    आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान टीम ने कप्तान शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (50) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 209 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इसी के साथ अब राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित 20 ओवरों में जीत के लिए 210 रनों की जरूरत है। 

  • 28 April 2025 8:41 PM IST

    IPL 2025 - 15 ओवरों के बाद GT का स्कोर

    आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले की पहली पारी में 15 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 15 ओवरों में जयपुर के स्टेडियम पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 1 विकेटों के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। टीम को पहला झटका 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 39 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। पहले विकेट के लिए गिल और सुदर्शन के बीच 93 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। 

  • 28 April 2025 8:17 PM IST

    IPL 2025 - गिल-सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने GT को दिलाई शानदार शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 47वें मैच की पहली पारी में 10 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 10 ओवरों में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं। टीम को साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई है।

  • 28 April 2025 7:56 PM IST

    IPL 2025 - पॉवर प्ले में GT ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

    आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह पर खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी। गुजरात टाइटंस की पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं। 

  • 28 April 2025 7:43 PM IST

    IPL 2025 - GT ने संभल कर की पारी की शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम अब तक तीन ओवर बल्लेबाजी कर चुकी है। इन 3 ओवरों में उन्होंने बिना विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं। टीम ने काफी संभल कर अपनी पारी की शुरुआत की है। 

  • 28 April 2025 7:24 PM IST

    IPL 2025 - दोनों टीमों के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट

    गुजरात टाइटंस

    अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, इशांत शर्मा, दासुन शनाका।

    राजस्थान रॉयल्स

    शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे।

  • 28 April 2025 7:14 PM IST

    IPL 2025 - दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    गुजरात टाइटंस

    शुबमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

    राजस्थान रॉयल्स

    यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह।

  • 28 April 2025 7:06 PM IST

    IPL 2025 - RR ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में घरेलू टीम यानी राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है। बता दें, इस मैच में टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी हो चुकी है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 28 April 2025 7:00 PM IST

    रूस-यूक्रेन संघर्ष पुतिन की मई में तीन दिवसीय युद्धविराम की घोषणा

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले महीने विजय दिवस समारोह के मद्देनजर यूक्रेन में 72 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की। क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, "रूसी संघ के राष्ट्रपति, सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ वी.वी. पुतिन के आदेश से विजय की 80वीं वर्षगांठ के दिनों के दौरान, [7-8 मई की मध्यरात्रि से 10-11 मई की मध्यरात्रि तक], रूसी पक्ष युद्धविराम की घोषणा करता है। इस अवधि के लिए सभी सैन्य कार्रवाइयां निलंबित की जाती हैं।"

Created On :   28 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story