Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 28 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 28 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 April 2025 6:55 PM IST

    गाजियाबाद कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र स्थित राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) की एक कमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग में आग लगने के बाद रास्ता नहीं होने के कारण कुछ लोग खिड़की पर निकलकर लटकते नजर आए। आग की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

  • 28 April 2025 6:45 PM IST

    पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में विभिन्न कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का बयान

    पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में विभिन्न कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में यह क्रूर आतंकी हमला हुआ और उसी रात कांग्रेस पार्टी ने मांग की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। कांग्रेस कार्य समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें हमने कांग्रेस पार्टी की राय जनता के सामने रखी थी। हमने कहा कि इस संवेदनशील समय में हमें एक होना है। हमें एकजुटता और एक सामूहिक संकल्प की जरूरत है। मैं साफ करना चाहता हूं कि ये नेता अपनी निजी राय दे रहे हैं और कांग्रेस का इन बयानों से कोई लेना-देना नहीं है।"

  • 28 April 2025 6:30 PM IST

    दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को वो मिला, जिसका उन्हें लंबे समय से था इंतजार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के वितरण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को वह मिला, जिसका उन्हें काफी लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत दिल्ली में 70 साल से अधिक सभी बुजुर्गों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। चाहे वे किसी भी जाति, धर्म और संप्रदाय के क्यों न हों। अब उन्हें किसी पर भी निर्भर होने की जरूरत नहीं है।

  • 28 April 2025 6:26 PM IST

    पाकिस्तान ने इंसानियत का किया कत्ल फारूक अब्दुल्ला

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर जेकेएनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इस घटना को लेकर बहुत ही ज्यादा अफसोस है। लेकिन, हमारा पड़ोसी आज भी यह नहीं समझता है कि उसने इंसानियत का कत्ल किया है।

  • 28 April 2025 6:10 PM IST

    फर्जी टीटीई बनकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद

     नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से सात फर्जी नियुक्ति पत्र, 3 मोबाइल फोन, भारतीय रेलवे की मुहर, फर्जी आईडी कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

  • 28 April 2025 6:00 PM IST

    महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, ‘शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोट‍िस’

    शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा था। इनमें से अधिकतर नागरिक पाकिस्तान जा चुके हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने आईएएनएस से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी।

  • 28 April 2025 5:56 PM IST

    पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'

    भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले पर सरकार के साथ होने की बात कहते हुए इस बात की भी जांच की मांग की कि इस घटना से किसका फायदा और किसका नुकसान हो रहा है। उन्होंने सुरक्षा में चूक की जांच की भी मांग की।

  • 28 April 2025 5:51 PM IST

    यूपी भूपेंद्र चौधरी ने किसान नेता नरेश टिकैत को पाक पर दिए बयान से बचने की दी नसीहत

     जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने आतंकी हमले के लिए भारत सरकार की गलती और सिंधु जल संधि निरस्त कर पूरे पाकिस्तान को सजा नहीं देने वाला बयान दिया। भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पलटवार करते हुए उन्हें ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी।

  • 28 April 2025 5:47 PM IST

    तेजस्वी यादव के बयान पर सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी

    बिहार में ताड़ी पीने को लेकर सियासत गर्म है। बीते दिन रविवार को आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पासी समाज के कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब 2025 में उनकी सरकार बनेगी, तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से हटाने का काम किया जाएगा। पासी समाज पहले की तरह ताड़ी बेच पाएंगे। पीने पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। तेजस्वी यादव के बयान पर सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस दौरान लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।

    ताड़ी पर सियासत तेज

    सोमवार को मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- जब शराबबंदी कानून लागू हुआ था, तब आरजेडी ही सरकार में थी। इस दौरान उन्होंने ताड़ी को शराबबंदी कानून से क्यों नहीं हटाया? एनडीए सरकार पूरी तरह से नशाबंदी के पक्ष में है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव का मलतब ही अपराधी होता है। लालू यादव का परिवार पहले कानून बनाकर जेल में भेजता है और बाद में कहता है।

    डिप्टी सीएम का पूर्व डिप्टी सीएम पर तंज

    सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि 2016 में जब शराबबंदी कानून बन रहा था, उस वक्त तेजस्वी यादव सरकार में थे और उपमुख्यमंत्री थे। उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया था? लालू यादव के परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा, यही लोग उस समय सरकार में बैठे थे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हम नशाबंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और नशाबंदी जो सीएम नीतीश कुमार ने लागू की है उससे कार्रवाई होती रहेगी। सरकार का जो निर्णय है कि ताड़ी से निरा उद्योग को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। 

  • 28 April 2025 5:14 PM IST

    ट्रोलिंग से सेलेब्स परेशान, कुछ को तो बेवजह किया गया ट्रोल

    बॉलीवुड स्टार्स हो या टीवी के सितारे, घर-घर का हिस्सा बने होते हैं। उनका अपना फैन बेस होता है। नेम और फेम होता है, बावजूद इसके उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लोग किसी न किसी बात पर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, इनमें तो कुछ ऐसे सितारे हैं, जो बेवजह ट्रोल हुए।

Created On :   28 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story