Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 Aug 2025 3:48 PM IST
वोटर अधिकार यात्रा' का समापन पटना में 1 सितंबर, 2025 को एक विशाल पैदल मार्च के साथ होगा- पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा वोटर अधिकार यात्रा' का समापन पटना में 1 सितंबर, 2025 को एक विशाल पैदल मार्च के साथ होगा। ये मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान की गांधी प्रतिमा से शुरू होकर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर समाप्त होगा। ये समापन 'वोट चोरी' के खिलाफ एक ऐसे आंदोलन का आरंभ होगा, जो पूरे देश में फैल चुका है।
- 28 Aug 2025 3:41 PM IST
9 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा की सरकार लगातार पूरे प्रदेश में तनाव, हिंसा और नफरत फैलाने की दोषी और जिम्मेदार है- रविदास मेहरोत्रा
समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "संभल में पिछले 9 साल से जो हिंदू पलायन किए हैं इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। 9 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा की सरकार लगातार पूरे प्रदेश में तनाव, हिंसा और नफरत फैलाने की दोषी और जिम्मेदार है।
- 28 Aug 2025 3:36 PM IST
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ कर रही है सुनवाई
देश की सर्वोच्च अदालत में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ के सामने कहा, राज्य सरकारें राष्ट्रपति या राज्यपाल के विधेयक पर लिए गए फैसले के खिलाफ टॉप कोर्ट में याचिका नहीं लगा सकते। भले ही विधेयक को लेकर राज्य यह कहे कि इससे लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।
- 28 Aug 2025 3:21 PM IST
डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रम्प सरकार पर बोला हमला ,चीन या अन्य देशों द्वारा बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने के बजाय, ट्रम्प भारत पर टैरिफ लगाकर उसे निशाना बना रहे हैं
डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रम्प सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चीन भारत से ज़्यादा तेल ख़रीदता है। पिछले महीने, भारत द्वारा अपनी ख़रीद कम करने के बाद, चीन ने रूसी तेल का सेवन बढ़ा दिया है। चीन या अन्य देशों द्वारा बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने के बजाय, ट्रम्प भारत पर टैरिफ लगाकर उसे निशाना बना रहे हैं, जिससे अमेरिकियों को नुकसान पहुँच रहा है और इस प्रक्रिया में अमेरिका-भारत संबंध खराब हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे यह यूक्रेन के बारे में है ही नहीं।
- 28 Aug 2025 3:07 PM IST
ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को मोदी का युद्ध करार दिया, हालांकि यूएस विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसकी आलोचना की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए 25% पारस्परिक शुल्क के अलावा 25% द्वितीयक प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद, ट्रंप प्रशासन ने भारत को लेकर अपना तीखा हमला जारी रखा और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को मोदी का युद्ध करार दिया। हालांकि यूएस विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को अलग-थलग करना अमेरिका के लिए नुकसान की बात है।
- 28 Aug 2025 2:55 PM IST
जुआफड़ पर रेड..पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 14 जुआरी दबोचे
खमारपानी चौकी पुलिस ने छिंदवाड़ा की पुलिस टीम के साथ मिलकर मंगलवार देर रात ग्राम गढ़ेवानी में चल रहे जुआफड़ पर दबिश दी। निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआफड़ से पुलिस टीम ने 14 जुआरियों को दबोचा है।
- 28 Aug 2025 2:45 PM IST
मधुमक्खियों के हमले में 21 महिलाएं और बच्चे घायल
अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम कुदवारी में बुधवार सुबह तीजा विसर्जन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने महिला और बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया था। सभी ने भागकर जैसे तैसे मधुमक्खियों से अपना पीछा छुड़ाया।
- 28 Aug 2025 2:36 PM IST
पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर में लगी आग से हडक़ंप
सिवनी-बालाघाट मार्ग पर ग्राम कौडिय़ा में मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पर पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर के पास तेज ब्लास्ट के साथ आग भडक़ गई। आग ढाबे के पास एक कमरे में लग गई जहां एक युवक जिंदा जल गया।
- 28 Aug 2025 2:25 PM IST
हिमांचल में खराब मौसम का कहर, पतली-कोहल में फंसे सतना के 3 फल व्यापारी
हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिला अंतर्गत पतली-कोहल इलाके में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप होने से सतना के 3 फल व्यापारी पिछले 15 दिनों से वहां फंसे हुए हैं, तो वहीं परिवार के लोग उनकी खैरियत के लिए चिंतित हैं।
- 28 Aug 2025 2:15 PM IST
पुलिस पर फायरिंग के मामले में कर्वी कोर्ट ने सुनाई सजा
पुलिस टीम पर फायरिंग करने की एक दशक पुरानी वारदात को अंजाम देने वाले दस्यु सरगना बबुली कोल के कैजुअल गैंग मेम्बर लवलेश पुत्र कल्लू कोल, निवासी निही-चिरैया, थाना मानिकपुर, जिला चित्रकूट (यूपी) को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश चित्रकूट (कर्बी) ने 6 वर्ष के कारावास और 8 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
Created On :   28 Aug 2025 8:00 AM IST