Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 May 2025 3:11 PM IST
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर के लोगों को लेकर दिया बयान
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "पहली बार कश्मीर के लोगों ने इस तरह के किसी हमले की बाहर आकर निंदा की है और वो भी किसी के कहने पर नहीं। कोई भी राजनेता, धार्मिक नेता इसका श्रेय नहीं ले सकता। लोग खुद आगे आए। उन्होंने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की इसलिए पुराने हमलों और इस हमले में यह बहुत बड़ा फर्क देखने को मिला।''
- 28 May 2025 2:55 PM IST
Shahdol News: सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जताई आपत्ति
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद पटेल ने आरोप लगाया कि पिछली बैठकों में विकास कार्यों के जो भी प्रस्ताव दिया गया तो सहायक ग्रेड-2 क्लर्क रमेश चंद्र शर्मा उन प्रस्ताव को आलमारी में रखकर भूल जाते हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए सीइओ से कार्रवाई की मांग की।
- 28 May 2025 2:45 PM IST
Shahdol News: भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट- मुडऩा नदी के तट पर कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण कर निर्माण
शहर की जीवनदायिनी मुडऩा नदी अतिक्रमण के कारण अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। नदी तट पर कई स्थान ऐसे हैं, जहां बहाव क्षेत्र में पिलर बनाकर घर का निर्माण किया गया है। मुडऩा नदी तट पर एक दिशा में नगर पालिका के अलग-अलग वार्ड हैं, दूसरी तट पर कल्याणपुर ग्राम पंचायत व उमरिया जिले की ग्राम पंचायत हैं।
- 28 May 2025 2:35 PM IST
Shahdol News: लोकसेवा केंद्र से जारी हुआ फर्जी जाति प्रमाण पत्र
लोकसेवा केंद्र सोहागपुर के डीएससी ऑपरेटर निखिल रजक ने आवेदक राजेंद्र घिरहे का जाति प्रमाण पत्र एसडीएम को जानकारी दिए बिना ही जारी कर दिया। आवेदक राजेंद्र ने इस जाति प्रमाण पत्र का उपयोग अनुकंपा नियुक्ति के लिए पंचायत विभाग में किया तो स्थापना जांच के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
- 28 May 2025 2:25 PM IST
Shahdol News: एसडीओपी निवास के पीछे कालरी अधिकारी के घर चोरी
बुढ़ार थानांतर्गत एसडीओपी आवास के पीछे कालरी अधिकारी के घर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। जानकारी के अनुसार अमलाई ओसीएम में असिस्टेंट माइनिंग मैनेजर कमलभान पटेल अपने परिवार के साथ जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए हुए हैं।
- 28 May 2025 2:15 PM IST
Shahdol News: शहडोल से मुंबई तक सीधी ट्रेन की सुविधा की मांग को जोन महाप्रबंधन ने संज्ञान में लिया
शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं होने तक एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण रुका रहेगा। सोमवार को इस आशय की जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) की 20वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक में महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने दी।
- 28 May 2025 2:05 PM IST
Shahdol News: शहर के प्रमुख चौराहे और भीड़ भाड़ वाले इलाके में जगह-जगह बने अघोषित वाहन स्टैंड
शहर के प्रमुख चौराहे और भीड़ भाड़ वाले इलाके अघोषित वाहन स्टैंड बन चुके हैं। जहां पर यात्री वाहनों के अलावा अन्य प्रकार के वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होता है।
- 28 May 2025 1:55 PM IST
Shahdol News: गिरूईखुर्द पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पुष्पराजगढ़ विधायक
जयसिंहनगर पुलिस ने ग्राम गिरुईखुर्द में जिस स्थान से गांजा बरामद किया था। सोमवार को उसी स्थल पर कांग्रेस पार्टी के शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय अवस्थी सहित अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे।
- 28 May 2025 1:45 PM IST
Chhindwara News: मोहरली में पानी को तरसे रहवासी, लगातार सप्लाई में आ रही बाधा
मोहरली में जारी पानी की समस्या बड़ी परेशानी बन गई है। यहां के रहवासी लगातार पानी सप्लाई में आ रही बाधा की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
- 28 May 2025 1:35 PM IST
Chhindwara News: चार माह में 469 सड़क हादसे, सबसे ज्यादा 103 दोपहिया सवारों की मौत
जिले में चार माह में हुए 469 सड़क हादसों में दोपहिया के हादसे में 103 लोग और चौपहिया वाहन के हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि यदि दोपहिया वाहन सवार हेलमेट का उपयोग करें तो हादसे में घायलों व मृतकों की संख्या में कमी आ सकती है।
Created On :   28 May 2025 8:00 AM IST