Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 May 2025 1:25 PM IST
Chhindwara News: अब पूरे प्रदेश में नजर आएगा छिंदवाड़ा जिले का नवाचार
जिले के ग्रामीण अंचलों में लागू वॉश ऑन व्हील्स नवाचार को अब पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। यानी छिंदवाड़ा जिले के इस मॉडल को प्रदेश के सभी जिलों में अपनाया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय समिति भी बनाई है जो जिले का भ्रमण कर इसे कैसे संचालित किया जा रहा है इसे जानेगी।
- 28 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 28-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 27 मई 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 28 May 2025 1:06 PM IST
तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का टीजर रिलीज, मांचू मनोज से होगा महा-मुकाबला
साउथ अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का टीजर बुधवार को जारी किया गया। फिल्म की कहानी में भारतीय इतिहास और आधुनिक एक्शन-एडवेंचर का मजेदार मेल है। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। रिलीज हुए टीजर में तेजा सज्जा अपने जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं। वहीं एक्टर मांचू मनोज एक खतरनाक और रहस्यमय किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच महा-मुकाबला देखने को मिलेगा।
- 28 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 28-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.37 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 27 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.37 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 28 May 2025 12:56 PM IST
उत्तराखंड में नहीं बिकेगी रेडिको खेतान की त्रिकाल व्हिस्की आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल
शराब कंपनी रेडिको खेतान ने हाल ही में 'त्रिकाल' नाम से प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड लॉन्च की है। इस व्हिस्की के नाम को लेकर संत समाज से लेकर राजनेताओं तक, सभी नाराजगी जता रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर वायरल हुई कि उत्तराखंड राज्य में भी भगवान शिव के नाम से जुड़ी इस शराब को बेचा जा रहा है, जिसका अब उत्तराखंड आबकारी विभाग की ओर से खंडन किया गया है। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने कहा है कि यह अफवाह किसी साजिश का हिस्सा है। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने ‘त्रिकाल’ व्हिस्की ब्रांड को लेकर साफ किया है कि इस शराब की बिक्री या निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की अनुमति नहीं दी गई है।
- 28 May 2025 12:50 PM IST
'खुफिया' में अली फजल की एक्टिंग देख प्रभावित हुए थे कमल हासन, बोले- 'वो शानदार अभिनेता'
अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने अपने ‘ठग लाइफ’ के सह-कलाकार अली फजल की प्रशंसा की और उन्हें ‘महत्वपूर्ण अभिनेता’ बताया। हासन ने बताया कि वह साल 2023 में आई सीरीज 'खुफिया' में फजल की एक्टिंग को देखकर प्रभावित हो गए थे। हासन ने बताया, “मैंने अली फजल को विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में देखा और उनसे प्रभावित था। मैं तभी से आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता था और इसे मणिरत्नम ने संभव बनाया। अली भारत के एक महत्वपूर्ण और शानदार अभिनेता हैं।”
- 28 May 2025 12:42 PM IST
‘गांधी होना आसान नहीं’, निशिकांत दुबे ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का पत्र शेयर कर कांग्रेस से पूछा सवाल
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के राजीव गांधी को लिखे पत्र को लेकर कांग्रेस से सवाल किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘गांधी’ होना आसान नहीं है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र शेयर करते हुए लिखा, "गांधी होना आसान नहीं। यह पत्र अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा लिखे पत्र के उत्तर में है। 1972 के शिमला समझौते के तहत जब यह तय हो गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच किसी विवाद पर बातचीत केवल दोनों देशों के बीच होगी, कोई मध्यस्थ नहीं होगा, तो भारतीय तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन से पाकिस्तान से बातचीत के लिए मदद क्यों मांगी?"
- 28 May 2025 12:30 PM IST
मंत्री शेलार के पोस्टर से पटी मुंबई, शिवसेना (यूबीटी) का तंज- पहली ही बारिश और मुंबईवासियों के पैर गटर में
शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई में भारी बारिश से पैदा हुई अव्यवस्था का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया है। इस संबंध में मुंबई की सड़कों पर कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार के कई पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा गया है कि उन्होंने मुंबई के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। पहली बारिश में ही मुंबई के लोगों के पैर गटर के नीचे आ गए। पोस्टर में आशीष शेलार के संबंध में कहा गया कि आप लोगों ने जबरन सत्ता में अपनी जगह बनाई। लोगों ने आपको अपने दिल में कभी जगह नहीं दी। सत्ता में आने के बावजूद भी आपने मुंबई के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।
- 28 May 2025 12:24 PM IST
सेनाध्यक्ष ने किया स्वदेशी मानव रहित विमान प्रणाली व लुटरिंग म्यूनिशन्स का मुआयना
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्वदेशी तकनीक से विकसित यूएएस (मानव रहित विमान प्रणाली), काउंटर-यूएएस और लुटरिंग म्यूनिशन्स का मुआयना किया है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार भारत में निर्मित ‘लुटरिंग म्यूनिशन्स’ ड्रोन का युद्ध में प्रयोग हुआ। भारतीय सेना के इस आधुनिक व आत्मघाती ड्रोन ने कई सेक्टरों में एक साथ हमले किए थे। इन ड्रोन हमलों में दुश्मन की सेना को काफी नुकसान पहुंचा था।
- 28 May 2025 12:14 PM IST
‘गांधी होना आसान नहीं’, निशिकांत दुबे ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का पत्र शेयर कर कांग्रेस से पूछा सवाल
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के राजीव गांधी को लिखे पत्र को लेकर कांग्रेस से सवाल किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘गांधी’ होना आसान नहीं है।
Created On :   28 May 2025 8:00 AM IST












