Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 May 2025 11:57 AM IST
भारत की डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक 4,500 मेगावाट को कर जाएगी पार रिपोर्ट
भारत के टॉप सात शहरों में डेटा सेंटर (डीसी) बाजार की क्षमता 2030 तक 4,500 मेगावाट को पार कर जाने की उम्मीद है, जिससे अगले 5-6 वर्षों में 20-25 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित होगा। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। कोलियर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसके कारण अगले 5-6 वर्षों में रियल एस्टेट में लगभग 55 मिलियन वर्ग फीट का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।
- 28 May 2025 11:49 AM IST
आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स टीम के साथ राघव चड्ढा की मुलाकात, आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए दी शुभकामनाएं
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब किंग्स की टीम से मुलाकात की और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। इस मुलाकात में राघव ने टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने टीम की भावना, अनुशासन और जज्बे को पंजाब का गौरव बताया।
- 28 May 2025 11:26 AM IST
मुंबई एयरपोर्ट से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, भारतीय पासपोर्ट पर कर रही थी विदेश भ्रमण
मुंबई की सहार पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बांग्लादेशी महिला को कथित तौर पर घुसपैठ करने और जाली दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस अधिकारी के मुताबिक बांग्लादेशी महिला की पहचान मरिया खातुन मोहम्मद मंसूर अली के रूप में हुई है।
- 28 May 2025 10:53 AM IST
दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई 35 लाख की चोरी, अकाउंटेंट गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला इकाई ने मोती नगर थाना क्षेत्र में हुई 35 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी को 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस मामले में कंपनी के अकाउंटेंट विवेक राज उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया है और उससे 34,98,550 रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित और समर्पित जांच का परिणाम है, जिसने एक बड़े अपराध को जल्दी सुलझाने में सफलता हासिल की।
- 28 May 2025 10:46 AM IST
वीर सावरकर की जयंती पीएम मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वीर सावरकर को उनकी जयंती पर याद किया। सभी ने उनके अदम्य साहस और संघर्ष को नमन किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।
- 28 May 2025 10:39 AM IST
एनडीए सरकार एनटी रामाराव गारू के विजन को पूरा कर रही- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महान अभिनेता एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजिल अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं एनटीआर गारू (महोदय) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समाज की सेवा करने और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें व्यापक रूप से सराहा जाता है। उनके सिनेमाई काम भी दर्शकों को रोमांचित करते रहते हैं। हम सभी उनसे बहुत प्रेरित हैं। मेरे मित्र चंद्रबाबू नायडू गारू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकार एनटीआर के विजन को पूरा करने के लिए काम कर रही है।
- 28 May 2025 10:30 AM IST
नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का करेंगे दौरा
नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का करेंगे दौरा
- 28 May 2025 10:20 AM IST
पीएम मोदी ने जयंती के मौके पर वीर सावरकर को किया याद, अपर्ति की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वातंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने वीर सावरकर को भारत माता का सच्चा सपूत बताते हुए उनके अदम्य साहस, मातृभूमि के प्रति समर्पण और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया है।
- 28 May 2025 10:10 AM IST
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में US अंडर सेक्रेटरी से की मुलाकात
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मिसरी ने केसलर से मुलाकात में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
- 28 May 2025 10:00 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज गुड़गांव में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 95.25 रुपए और डीजल 36 पैसे महंगा होकर 88.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 22 पैसे बढ़कर 94.73 रुपए और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 94.77 रुपए और डीजल 40 पैसे घटकर 87.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार बैंगलोर में पेट्रोल 06 पैसे और डीजल 05 पैसे कम होकर क्रमश: 102.92 रुपए और 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Created On :   28 May 2025 8:00 AM IST