Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 28 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
28 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 May 2025 9:57 AM IST

    कच्चे तेल की कीमत घटी

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार तें कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (28 मई 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 61.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। इससे पहले भी कच्चे तेल कीमत घटी थी और यह 61.22 डॉलर प्रति बैरल था।

  • 28 May 2025 9:47 AM IST

    भारतीय रुपया में गिरावट

    भारतीय रुपया में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट देखने को मिली और यह पिछले बंद से 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 85.64 प्रति डॉलर पर खुला।

  • 28 May 2025 9:30 AM IST

    निफ्टी 24820 से नीचे खुला

    देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (28 मई 2025, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 15.00 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,811.20 के स्तर पर खुला।

  • 28 May 2025 9:20 AM IST

    सेंसेक्स 179 अंकों की गिरावट पर खुला

    देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (28 मई 2025, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 179.87 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,371.76 के स्तर पर खुला।

  • 28 May 2025 9:10 AM IST

    भूकंप के झटकों से कांपी मणिपुर की धरती

    मणिपुर की धरती बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठी। यहां चुराचांदपुर जिले में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भारतीय समयानुसार, मणिपुर में रात 1:54 बजे भूकंप आया। 

  • 28 May 2025 9:00 AM IST

    लखनऊ में पुलिस और दुष्कर्म के आरोपी की बीच मुठभेड़

    लखनऊ में पुलिस और दुष्कर्म के आरोपी की बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। घटना थाना मदेयगंज क्षेत्र की है, बताया जा रहा है कि आरोपी पर बीते दिनों चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा था। इसी बीच पुलिस गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस पर ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा गोलियां चलाने पर आरोपी घायल हो गया।

  • 28 May 2025 8:50 AM IST

    जस्टिस वर्मा कैश कांड में महाभियोग प्रस्ताव पर विचार कर रही है केंद्र सरकार

    केंद्र सरकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने के विकल्प पर विचार कर रही है। न्यायमूर्ति वर्मा को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आधिकारिक आवास से भारी मात्रा में जली हुई नकदी मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जांच समिति ने दोषी ठहराया था।

  • 28 May 2025 8:40 AM IST

    मंत्री विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

    मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए गए विवादित बयान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह के उस विवादित बयान की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच टीम) की रिपोर्ट को अपनी रजिस्ट्री में दर्ज करने का आदेश दिया है, जो आज पेश की जाएगी।

  • 28 May 2025 8:30 AM IST

    आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ

    फ्रांस ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दोहराई और इस बात पर सहमति जताई कि लोकतांत्रिक दुनिया को इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलने की जरूरत है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की पेरिस की यात्रा के समापन पर यह बात कही। 

  • 28 May 2025 8:20 AM IST

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने आधिकारिक आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह उच्च स्तरीय बैठक सुबह 11 बजे होगी और इसमें तेजी से बदलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के बीच महत्वपूर्ण नीति और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी। 

Created On :   28 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story