Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Jun 2025 9:51 AM IST
बीजेपी की जांच समिति कोलकाता रवाना
पश्चिम बंगाल के कोलकाता गैंगरेप मामले को लेकर बीजेपी की चार सदस्यीय जांच समिति कोलकाता के लिए रवाना हुए
- 30 Jun 2025 9:39 AM IST
मोबाइल ऐप के ज़रिए अज़ान की लाइव ऑडियो स्ट्रीम
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के आईटी प्रोफेशनल्स की एक टीम के तकनीकी सहयोग से अजान ऐप को विकसित किया गया है। यह एंड्रॉइड डिवाइस और आईफ़ोन पर उपलब्ध है। ऐप मोबाइल फोन के ज़रिए अज़ान की लाइव ऑडियो स्ट्रीम चलाता है। ठीक उसी वक्त जब मस्जिद से अज़ान सुनाई जाती है। जो नमाजी पाबंदियों की वजह से अज़ान नहीं सुन सकते, वे अब इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- 30 Jun 2025 9:31 AM IST
टकराव के बजाय इनोवेशन
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों पर रोक लगने के बाद अज़ान ऐप्लीकेशन इस्तेमाल हो रही है। एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन पर मुंबई की कई मस्जिदों ने रजिस्टर करवाया है, जो नमाजियों तक नमाज को अज़ान की टाइमिंग बताएगा।
- 30 Jun 2025 9:15 AM IST
सहकारिता मंत्रियों की 'मंथन बैठक' , अध्यक्षता करेंगे अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों की 'मंथन बैठक' की अध्यक्षता करेंगे। सहकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी और पूरे भारत में सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
- 30 Jun 2025 9:03 AM IST
गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान एक धमाके में मारा गया इजराइली सेना
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इजराइली सेना के हवाले से बताया है कि 401वीं ब्रिगेड की 601वीं कॉम्बैट इंजीनियरिंग बटालियन के सार्जेंट यिसरायल नतन रोसेनफेल्ड लड़ाई के दौरान एक धमाके में मारे गए।
- 30 Jun 2025 8:56 AM IST
उत्तरी गाजा में इजराइल ने की भारी बमबारी
बीते दिन रविवार को फिलिस्तीनी सूत्रों ने उत्तरी गाजा में भारी बमबारी की सूचना दी। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन इजराइली हमलों में करीब 88 लोगों की मौत हो गई और 365 घायल हो गए।
- 30 Jun 2025 8:43 AM IST
ईरानी फतवे में ट्रंप और नेतन्याहू को बताया खुदा का दुश्मन
ईरानी फतवे में दोनों नेताओं ट्रंप और नेतन्याहू को खुदा का दुश्मन बताते हुए अपनी गलतियों पर पछतावा कराने के लिए कहा गया है। फतवे में दुनियाभर के सभी मुसलमानों से कहा गया है कि वे दोनों का कोई सहयोग या समर्थन न करें। फतवे में कोई भी सहयोग या समर्थन हराम (निषिद्) है।
- 30 Jun 2025 8:31 AM IST
ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया
ईरान-इजराइल युद्धविराम भले ही थम गया हो लेकिन इस जंग में कूदे देशों के बीच बयानबाजी कर एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला अभी भी जारी है। यू कहे कि बारूद के धमाकों की आवाज भले ही न गूंज रही हो लेकिन जवानी जंग रूकी नहीं है। ईरान ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया गया है।
- 30 Jun 2025 8:21 AM IST
अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर यात्री निवास में आगामी तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा आज होगी
अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर यात्री निवास में आज आगामी तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए ट्रायल रन किया गया। तैयारियों की जांच के लिए बसों को पूरी सुरक्षा के साथ भेजा गया। 2 जुलाई को जम्मू बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना किया जाएगा। यात्रा 3 जुलाई को बालटाल और पहलगाम मार्गों से शुरू होगी।
- 30 Jun 2025 8:12 AM IST
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों के काफिले का ट्रायल
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों के काफिले का व्यापक ट्रायल रन किया।
Created On :   30 Jun 2025 8:02 AM IST