Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Jun 2025 11:31 AM IST
दलित लड़कियों को आतंकी बनाने के आरोप में 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की नाबालिग दलित लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर, उसे आतंकी बनाने की सनसनीखेज साजिश का खुलासा है। इस पूरे मामले में आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दरकशा पूर्व में भी कई नाबालिगों को देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों के सुपुर्द कर चुकी है।
- 30 Jun 2025 11:20 AM IST
पुणे में लगे ईरानी झंडे और खामेनेई के बैनर हटाए गए
पुणे में लोनी कलभोर में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के पोस्टर लोगों ने घरों के बाहर लगा दिए थे। फिलहाल, ईरानी झंडे और खामेनेई के बैनर हटा दिए गए हैं।
- 30 Jun 2025 11:10 AM IST
सोने की कीमत घटी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में बीते सप्ताह लगातार गिरावट देखी गई, जिसके चलते गोल्ड करीब 3300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया। बात करें आज (30 जून 2025, सोमवार) की तो, राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,440 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 97,560 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 30 Jun 2025 11:00 AM IST
चांदी की कीमत कम हुई
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में बीते सप्ताह लगातार गिरावट देखी गई। फिलहाल, बात करें आज (30 जून) की तो चांदी में गिरावट देखने को मिली है। आज सिल्वर का भाव करीब 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक टूटा है। जिसके बाद आज अधिकांश शहरों में चांदी 1,07,700 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।
- 30 Jun 2025 10:50 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज पटना में पेट्रोल 37 पैसे गिरकर 105.23 रुपए और डीजल 34 पैसे घटकर 91.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे गिरकर 94.71 रुपए और डीजल 48 पैसे कम होकर 87.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार बैंगलोर में पेट्रोल 06 पैसे कम होकर 102.92 रुपए और डीजल 05 पैसे घटकर 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, भुवनेश्वर में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 101.11 रुपए और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 92.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में 04 पैसे बढ़कर 94.73 रुपए और डीजल 05 पैसे महंगा होकर 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 30 Jun 2025 10:40 AM IST
कच्चे तेल की कीमत में मामूली बढ़त
कच्चे तेल की कीमतों में सप्ताह के पहले दिन मामूली बढ़त देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (30 जून 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 65.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, इससे पहले भी इसकी कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई थी और यह 65.03 डॉलर प्रति बैरल पर था।
- 30 Jun 2025 10:30 AM IST
भारतीय रुपया में मामूली बढ़त
भारतीय रुपया की तो, पिछले सत्र के मुकाबले सोमवार को इसमें मामूली बढ़त देखी गई और यह 85.48 प्रति डॉलर पर खुला। इससे जबकि, बीते शुक्रवार की सुबह रुपया 85.50 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 85.49 पर बंद हुआ था।
- 30 Jun 2025 10:20 AM IST
निफ्टी 25700 से नीचे खुला
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और जून महीने के आखिरी दिन (30 जून 2025, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.90 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,661.70 के स्तर पर खुला।
- 30 Jun 2025 10:10 AM IST
सेंसेक्स में 31 अंक की गिरावट
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और जून महीने के आखिरी दिन (30 जून 2025, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 31.57 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,027.30 के स्तर पर खुला।
- 30 Jun 2025 10:00 AM IST
कानपुर और आगरा एयरपोर्ट की सिक्योरिटी बढ़ाई गई
उत्तरप्रदेश में कानपुर और आगरा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई थी। धमकी की सूचना मिलने के बाद ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने हवाई अड्डे की जांच की। हालांकि एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन धमकी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया है,
Created On :   30 Jun 2025 8:02 AM IST