Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए भरोसेमंद की बड़ी खबरें।
Live Updates
- 31 Aug 2025 8:24 PM IST
महुआ बयान गैरकानूनी - सुवेंदु अधिकारी
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "उन्होंने जिस प्रकार का बयान दिया वो कोई राजनेता या नागरिक नहीं कर सकता। ये गैरकानूनी है। BNS में इसके खिलाफ कई प्रावधान हैं। कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई।"
- 31 Aug 2025 8:10 PM IST
शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात पर बोले प्रवीण खंडेलवाल
शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "चीन से एक लंबे तनाव के बाद जिस प्रकार की घोषणाएं दोनों नेताओं द्वारा हुई है वो उत्साह इस बात का पैदा करता है कि विश्व में एक नया ऑर्डर विकसित हो सकता है क्योंकि चीन और भारत दोनों बड़े देश हैं। एशिया में दोनों का अपना महत्व है। ग्लोबल पॉलिटिक्स में दोनों की अपनी एक भूमिका है... इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट बाते कही हैं।"
- 31 Aug 2025 7:27 PM IST
हम अपने देश में बनी चीजों का ही इस्तेमाल करें - शिवराज सिंह चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। उनका आह्वान देश को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने के लिए है। हमारे सामने आज जो चुनौतियां खड़ी हैं उनका एक ही समाधान है कि हमारे देशवासी स्वदेशी अपनाएं। हमारे दैनिक जीवन में जो भी उपयोग में आती है हम अपने देश में बनी हुई ही खरीदें। वह हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और हमारे लोगों को रोजगार देगी।"
- 31 Aug 2025 7:16 PM IST
अपने बयान के लिए माफी मांगे महुआ मोइत्रा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्ज FIR पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "वे देश के गृह मंत्री हैं। देश के गृह मंत्री के लिए उन्होंने जो कहा है वो बहुत ही खराब है। इनके खिलाफ FIR हो रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए... हम कल इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।"
- 31 Aug 2025 6:53 PM IST
हर डेढ़ दो दशक में बदलता है बिहार का परिदृश्य - अरुण भारती
LJP(रामविलास) नेता अरुण भारती ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा, "बिहार में हर 1.5 से 2 दशक में राजनीतिक परिदृश्य बदल जाता है। आज बिहार की राजनीति उस परिदृश्य पर है जहां विधान सभा चुनावों के बाद बिहार के अगले नेता का चयन होना है... हमारे नेता चिराग पासवान ने विकसित बिहार बनाने के विजन को रखा है... उन्होंने जहां भी जाकर अपनी बात को रखा है वहां से हमारे नवसंकल्प के अभियान को जनता का खूब आशीर्वाद मिला है। बड़ी संख्या में आकर जनता ने न केवल आशीर्वाद दिया है बल्कि बिहार के अगले मुखिया होने के तौर पर उन्हें जिम्मेदारी देने के लिए भी स्वीकार्यता दी है..."
- 31 Aug 2025 6:03 PM IST
दलीप ट्रॉफी आयुष बडोनी का नाबाद दोहरा शतक, सेमीफाइनल में पहुंची नॉर्थ जोन
आयुष बडोनी के नाबाद अर्धशतक के दम पर नॉर्थ जोन ने बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1 पर दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बढ़त बनाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बडोनी का यह दूसरा दोहरा शतक है।
- 31 Aug 2025 5:33 PM IST
'वोट चोरी' पर बोले सचिन पायलट, समय बदलेगा तब सबकी जवाबदेही तय होगी
कांग्रेस नेता सचिन पायलट रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सचिन पायलट ने मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
- 31 Aug 2025 5:13 PM IST
पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक पर सांसद संजय बोले...
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, क्या आप भूल गए कि प्रधानमंत्री ने चीन के लिए क्या-क्या किया? चीन के साथ 40 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ लेकिन बदले में चीन ने घाव दिए, विश्वासघात किया, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा था। आज अचानक क्या बदल गया?"
- 31 Aug 2025 4:49 PM IST
विमुक्त जाति दिवस' समारोह में बोले सीएम योगीनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'विमुक्त जाति दिवस' समारोह में कहा, "वास्तव में ये जातियां(विमुक्त) कौन हैं? ये वो जातियां हैं जिन्होंने देश में विदेशी हमलों को रोकने के लिए योद्धा के रूप में काम किया। जब ब्रिटिश सरकार ने देखा कि ये जातियां उन्हें लंबे समय तक शासन नहीं करने देंगी, तो उन्होंने आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 बनाया और भारत की उन सभी योद्धा जातियों को आपराधिक जनजाति घोषित करके उनके जीवन के साथ छल किया। 31 अगस्त 1952 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से इन सभी जातियों को आपराधिक जनजाति से मुक्ति मिली, जिसके बाद उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी मिला।
- 31 Aug 2025 4:24 PM IST
विस्फोट में दो की मौत
लखनऊ DM विशाक ने कहा,पुलिस टीम, इमरजेंसी रिस्पांस, SDRF टीम मौके पर पहुंच गई है। दो लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हैं विस्फोट का कारण क्या है और अन्य मुद्दों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीमें यहां हैं।
Created On :   31 Aug 2025 8:00 AM IST