Breaking News: आज की बड़ी खबरें 4 दिसंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 4 दिसंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 4 Dec 2025 8:40 AM IST

    जानें जम्मू-कश्मीर में कैसा है मौसम?

    कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी है और तापमान सब-जीरो तक गिर गया है। लोग ठंड से बचने और सुबह में फिटनेस बनाए रखने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं ताकि ठंड से बचा जा सके। IMD के अनुसार, आज शहर में सबसे कम तापमान -2°C दर्ज किया गया, और सबसे ज्यादा तापमान 12°C रहने की संभावना है।

  • 4 Dec 2025 8:31 AM IST

    दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर

    दिल्ली में वायु प्रदूषण ने लोगों का साफ हवा में सांस लेना मुश्किल बना दिया है। यहां गुरुवार सुबहर (4 दिसंबर) एक्यूआई 335 दर्ज किया गया है जो कि 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 पार ही दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने से सांस संबंधित समस्या से जूझने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़त देखने को मिल रही है। 

  • 4 Dec 2025 8:16 AM IST

    बांग्लादेश डेंगू से पांच और लोगों की मौत, 2025 में मृतकों की संख्या 390 के पार

    बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के कारण पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे 2025 में देश में मच्छर जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 391 हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

  • 4 Dec 2025 8:15 AM IST

    पश्चिम बंगाल में एसआईआर, सुवेंदु अधिकारी ने आयोग से की खास अपील

    पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) सुवेंदु अधिकारी ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से आग्रह किया है कि मसौदा मतदाता सूची पर अपील पर सुनवाई शुरू होने पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण को 'सुरक्षित' करने के लिए कदम उठाए जाएं।

Created On :   4 Dec 2025 8:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story