Breaking News: आज की बड़ी खबरें 7 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 7 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
7 July 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 8 July 2025 6:01 PM IST

    सिर्फ परीक्षा एजेंसी नहीं बल्कि एकेडमिक और रिसर्च के लिए अपग्रेड हो मेडिकल यूनिवर्सिटी

    जबलपुर स्थित प्रदेश की इकलौती मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी काे बंद किए जाने से जुड़े निर्णय को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं, हालांकि अभी यह प्रस्ताव की शक्ल में है, यूनिवर्सिटी के भविष्य का निर्णय कैबिनेट की मंजूरी से होगा। अगर ऐसा होता है कि तो एक बार फिर मेडिकल, डेंटल, आयुष जैसे संकाय की पढ़ाई रानी दुर्गावती विवि से होगी। नर्सिंग-पैरामेडिकल संकाय पर पहले ही मेडिकल यूनिवर्सिटी से अलग करने का निर्णय हो चुका है।

  • 8 July 2025 5:53 PM IST

    अहान पांडे और अनीत पड्डा नहीं मिलते, तो मैं सैय्यारा नहीं बनाता मोहित सूरी

    फिल्म निर्माता मोहित सूरी अपकमिंग फिल्म 'सैय्यारा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए अहान पांडे और अनीत पड्डा मिले हैं। मोहित सूरी ने अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा की तारीफ करते हुए दोनों को एक बेहतरीन कलाकार बताया। निर्देशक ने कहा, "अगर मुझे अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दमदार एक्टर्स नहीं मिलते, तो मैं सैय्यारा नहीं बनाता।" सूरी ने बताया, "मैं कुछ बेहतरीन बनाने के बारे में सोच रहा था, तभी मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स के मेकर्स से हुई, वह अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत को फिल्म में कास्ट करने के लिए एक नई लव स्टोरी की तलाश में थे।"

  • 8 July 2025 5:44 PM IST

    महिला सुरक्षा पर पश्चिम बंगाल की सरकार असंवेदनशील जेपी नड्डा

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले पर भारतीय जनता पार्टी की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भाजपा की कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा की 'फैक्ट फाइंडिंग टीम' के सदस्यों ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बंगाल की स्थिति को लेकर जेपी नड्डा को जानकारी दी।

  • 8 July 2025 5:44 PM IST

    महिला सुरक्षा पर पश्चिम बंगाल की सरकार असंवेदनशील जेपी नड्डा

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले पर भारतीय जनता पार्टी की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भाजपा की कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा की 'फैक्ट फाइंडिंग टीम' के सदस्यों ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बंगाल की स्थिति को लेकर जेपी नड्डा को जानकारी दी।

  • 8 July 2025 5:35 PM IST

    अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने वित्त वर्ष 2025 में बिजली चोरी के खिलाफ तेज किए अपने प्रयास

    अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ 1,166 फर्स्ट इंफोर्मेशन रिपोर्ट (एफआईआर) रजिस्टर की हैं, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 में 974 एफआईआर की तुलना में काफी वृद्धि हुई और घाटे में कमी दर्ज की गई। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल (एटीएंडसी) घाटे में 0.77 प्रतिशत की सराहनीय कमी आई, जो पिछले वर्ष के 5.47 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2024-25 में 4.70 प्रतिशत हो गई।

  • 8 July 2025 5:27 PM IST

    दिल्ली सरकार के तुगलकी फरमान से मिडिल क्लास बेहाल आतिशी

    आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है और इस बार आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के तुगलकी फरमान से मिडिल क्लास बेहाल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजधानी दिल्ली में मिडिल क्लास परिवारों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बिजली कटौती, पानी की समस्या और अब "एंड ऑफ लाइफ" वाहनों को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों ने जनता को परेशान कर दिया है।

  • 8 July 2025 5:20 PM IST

    नितिन गडकरी ने किया 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान का शुभारंभ, बोले- मां की ममता को हरियाली में बदलें

    ग्रेटर नोएडा के जेवर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और हरित परिवहन को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं।

  • 8 July 2025 5:12 PM IST

    इंग्लैंड की टीम में 'लॉर्ड्स का राजा', भारत को रहना होगा सावधान!

    भारत-इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस वक्त इंग्लैंड की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे 'लॉर्ड्स का राजा' कहा जाता है। इस खिलाड़ी के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन दर्ज हैं। यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट की, जो टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। जो रूट लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां साल 2013 से अब तक कुल 22 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 40 पारियों में 54.64 की औसत के साथ 2,022 रन बनाए।

  • 8 July 2025 12:52 AM IST

    अखिलेश के बढ़ते जनाधार से बौखलाई बीजेपी - रविदास मेहरोत्रा

    समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा, "समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन आभार लगातार बढ़ रहा है जिससे भाजपा बौखला गई है भाजपा को मालूम हो गया है कि 2027 में अखिलेश यादव जी की सरकार बनने जा रही है इसलिए भाजपा उन पर अनर्गल आरोप लगाने का काम कर रही है। अब भाजपा चाहे कुछ भी करे 2027 में सत्ता परिवर्तन होगा और सपा की सरकार बनेगी तथा अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।"

  • 8 July 2025 12:45 AM IST

    'हमें आयुष्मान योजना शुरू करने पर गर्व', ब्रिक्स समिट में बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारत को अपनी तरह की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना, आयुष्मान भारत, को शुरू करने पर गर्व है। हमने अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाया है। हमारे पास चिकित्सा की जीवंत पारंपरिक प्रणालियां भी हैं जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं।"

Created On :   7 July 2025 8:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story