Breaking News: आज की बड़ी खबरें 08 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 8 Sept 2025 3:59 PM IST
नेपाल: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ काठमांडू में प्रोटेस्ट, 9 लोगों की मौत- पुलिस
नेपाल: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ काठमांडू में प्रोटेस्ट, 9 लोगों की मौत- पुलिस
- 8 Sept 2025 3:45 PM IST
J-K: सुरक्षाबलों ने कुलगाम एनकाउंटर में दूसरे आतंकवादी को भी मार गिराया
J-K: सुरक्षाबलों ने कुलगाम एनकाउंटर में दूसरे आतंकवादी को भी मार गिराया
- 8 Sept 2025 2:55 PM IST
इलाज के भुगतान में बिना कोई कारण बताए कर दी बीमा कंपनी ने कटौती
इलाज के दौरान 24 घंटे सेवा देने का दावा करने वाली बीमा कंपनी बीमित को कैशलेस भी नहीं कर रही है और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर कटौती की जा रही है। ऐसी ही शिकायत पॉलिसीधारकों के द्वारा बीमा लोकपाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में की जा रही है।
- 8 Sept 2025 2:45 PM IST
हाइवे पर मालवाहक से टकराया कंटेनर ट्रक
अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन टोला के पास अगरबत्ती से लोड कंटेनर ट्रक आगे जा रहे मालवाहक से भिड़ गया, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई, उसकी लाश बाहर निकालने में पुलिस को 4 घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी।
- 8 Sept 2025 2:35 PM IST
सेमरावल नदी में डूबा नाबालिग, तलाश जारी
कोटर थाना अंतर्गत डगडीहा गांव के पास 14 वर्षीय नाबालिग सेमरावल नदी में डूब गया, जिसका देर शाम तक कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि प्रिंस उर्फ राजेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह 13 वर्ष, निवासी डगडीहा अपने ही गांव के कुछ दोस्तों के साथ रविवार सुबह नदी में नहाने गया था, जहां पानी में उतरते ही तेज बहाव में फंसकर बालक डूब गया।
- 8 Sept 2025 2:25 PM IST
बीहर में डूबे युवक की 44 घंटे बाद मिली लाश
अमरपाटन थाना क्षेत्र के कठहा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बीहर नदी में डूबे रामायण पुत्र रामसिया कोरी 38 वर्ष, निवासी मगराज, की लाश 44 घंटे बाद लगभग 3 किलोमीटर दूर ताला क्षेत्र के सेमरिया गांव से बरामद की गई।
- 8 Sept 2025 2:15 PM IST
नाबालिग से रेप का आरोपी रीवा से गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती कर दैहिक शोषण करने के आरोपी को अमरपाटन पुलिस ने रीवा के गुढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
- 8 Sept 2025 2:05 PM IST
ऑटो से भिड़ंत के बाद कार में लगी आग, 2 घायल
सिविल लाइन थाना अंतर्गत शेरगंज के पास ऑटो-रिक्शा से भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई, इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कमलेश पुत्र पप्पू बुनकर 36 वर्ष, निवासी शेरगंज, रविवार शाम को अपने ही मोहल्ले के शिवप्रसाद पुत्र लक्ष्मण सिंह 45 वर्ष, को ऑटो में बैठाकर बाजार की तरफ जा रहा था, तभी शेरगंज बाइपास मार्ग पर कार क्रमांक एमपी 19 बीबी 0901 ने सामने से टक्कर मार दी।
- 8 Sept 2025 1:55 PM IST
चोरी के बाद किराना दुकान में लगाई आग
सिविल लाइन थाना अंतर्गत बगहा रोड पर एक किराना दुकान में चोरी के बाद बदमाशों ने आग लगा दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बगहा निवासी पप्पू लखहा, काफी समय से चित्रकूट रोड पर किराना दुकान चला रहे हैं।
- 8 Sept 2025 1:45 PM IST
रेस्क्यू के दौरान बिना सुरक्षा उपकरणों के फायरकर्मियों ने बुझाई आग
शहर के छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर के सामने अहिंसा टेंट हाउस में शनिवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां नगर निगम का फायर सिस्टम फेल नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फायर ब्रिगेड में न तो पर्याप्त संसाधन थे और न ही कर्मचारी थे।
Created On :   8 Sept 2025 8:02 AM IST












