Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 Sept 2025 9:18 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने राम मंदिर के किए दर्शन, भाजपा की जीत का दावा
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा। इस बीच, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र सदन से लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन किए। उनका मुकाबला 'इंडिया अलायंस' के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से है।
- 9 Sept 2025 8:54 AM IST
नेपाल जेन-जेड विरोध प्रधानमंत्री ओली ने दिए जांच के आदेश, सोशल मीडिया बंद करने की नीति से इनकार
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर जारी प्रतिबंध के खिलाफ जेन-जेड के नेतृत्व वाले प्रदर्शन के दौरान काठमांडू और अन्य शहरों में हुए हिंसा में कम से कम 19 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
- 9 Sept 2025 8:40 AM IST
ट्रंप ने एपस्टीन को लिखा था पत्र? डेमोक्रेट्स ने जारी किया कथित नोट, व्हाइट हाउस का इनकार
जेफरी एपस्टीन एस्टेट ने कांग्रेस को 2003 की एक बर्थडे बुक दी थी, जिसमें एक महिला का 'अश्लील चित्र' और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर वाला एक कथित नोट था।
वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के मुताबिक, इसमें एपस्टीन को एक अश्लील मजाक के साथ बधाई दी गई थी।
- 9 Sept 2025 8:30 AM IST
बीजद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में दूरी बनाकर ओडिशा के हित को दी प्राथमिकता- संजय दास बर्मा
वरिष्ठ बीजद नेता संजय दास बर्मा ने सोमवार को साफ किया कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का पार्टी का फैसला बीजद अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।
- 9 Sept 2025 8:14 AM IST
उपराष्ट्रपति बनने के लिए कितने वोट जरूरी?
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान सांसद अपने इच्छानुसार किसी के पक्ष में वोट डाल सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो पार्टी लाइन के हिसाब से ही वोट डाले जाते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि बीते चुनावों में क्रॉस वोटिंग देखने को मिली है। लिहाजा इस बार भी क्रॉस वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में राज्यसभा में कुल 239 और लोकसभा में 542 सांसद है। इसका मतलब उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 391 आंकड़ा होना चाहिए। एनडीए के पास कुल 425 सांसद हैं। ऐसे में उसे अन्य दलों से वोट मिलने की उम्मीद है।
- 9 Sept 2025 8:07 AM IST
उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग आज
देश में आज यानी मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी। शाम 6 बजे वोटों की गिनती होगी। इसके बाद मंगलवार शाम तक नतीजा घोषित किया जाएगा। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं। जबकि, इंडिया गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोटिंग करते हैं। इस दौरान राज्यसभा के मनोनीत सांसद भी वोट डालते हैं। इस संबंध में व्हिप जारी नहीं होता और गुप्त मतदान होता है।
Created On :   9 Sept 2025 8:06 AM IST