बीआरओ प्रोजेक्ट हिमांक ने लेह में मनाया 41वां स्थापना दिवस, दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों का रखवाला

बीआरओ प्रोजेक्ट हिमांक ने लेह में मनाया 41वां स्थापना दिवस, दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों का रखवाला
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट हिमांक ने गुरुवार को लेह में अपने मुख्यालय में 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

लेह, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट हिमांक ने गुरुवार को लेह में अपने मुख्यालय में 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

4 दिसंबर 1985 को शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट लद्दाख की बर्फीली ऊंचाइयों में सड़कें बनाने और उन्हें खुला रखने का पर्याय बन चुका है। लोग प्यार से इसे “माउंटेन टैमर्स” कहते हैं। दुनिया की सबसे मुश्किल जगहों पर 11 हजार से 19 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर काम करने वाला यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना की ताकत और दूरदराज के गांवों के विकास का मजबूत आधार बना हुआ है।

पिछले एक साल में प्रोजेक्ट हिमांक ने कमाल का काम किया है। चार नई सड़कों का निर्माण पूरा किया, जिनकी कुल लंबाई 161 किलोमीटर है। इसके साथ ही 941 मीटर लंबाई के 22 बड़े पुल भी बनकर तैयार हुए। इन सड़कों और पुलों से हानले, चुमार, डेमचोक, हॉट स्प्रिंग और दौलत बेग ओल्डी जैसे महत्वपूर्ण सीमाई इलाकों तक साल भर पहुंच आसान हो गई है। अब सेना के काफिले और आम लोग भी तेजी से आ जा सकते हैं।

प्रोजेक्ट हिमांक सिर्फ सड़कें ही नहीं बनाता, बल्कि लोगों की मदद भी करता है। ऊंचे दर्रों पर मेडिकल और डेंटल कैंप लगाए जाते हैं। उमलिंग ला, खारदुंग ला, चांग ला और तांगलांग ला जैसी जगहों पर बीआरओ कैफे और ऑक्सीजन सपोर्ट सेंटर खोले गए हैं, जिनसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलती है। जब भी बाढ़ आई, भूस्खलन हुआ या सड़क बह गई, हिमांक की टीमें सबसे पहले पहुंचीं और कुछ ही घंटों में रास्ता फिर से खोल दिया।

सर्दियों में लद्दाख की लाइफलाइन लेह एयरपोर्ट को खुला रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। हिमांक की टीमें रात दो बजे से बर्फ हटाना शुरू कर देती हैं ताकि सुबह की पहली फ्लाइट समय पर उतर सके। नेशनल हाईवे-3 और डीबीओ, गलवान, हॉट स्प्रिंग और हानले जैसे अग्रिम इलाकों तक जाने वाली सड़कों पर दिन-रात बर्फ हटाई जाती है, जिससे कड़कड़ाती ठंड में भी सेना और आम लोगों का आना-जाना नहीं रुकता।

प्रोजेक्ट अपने मजदूरों का भी पूरा खयाल रखता है। ठंड से बचाने के लिए इंसुलेटेड शेल्टर बनाए गए हैं, गर्म पानी और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था की गई है और बेहतरीन सर्दियों के कपड़े दिए जा रहे हैं। इन सब सुविधाओं से मजदूर ऊंचाई और ठंड में भी सुरक्षित और आराम से काम कर पा रहे हैं।

41वें स्थापना दिवस पर प्रोजेक्ट हिमांक ने फिर से संकल्प लिया कि वह इसी समर्पण और तेजी से देश की सीमाओं को मजबूत बनाता रहेगा और लद्दाख के लोगों की जिंदगी को और आसान बनाएगा। लेह में हुए शानदार समारोह में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरों पर गर्व साफ दिखाई दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story