राजनीति: एग्जिट पोल में 400 के करीब पहुंचा एनडीए, भाजपा को भारी बढ़त

एग्जिट पोल में 400 के करीब पहुंचा एनडीए, भाजपा को भारी बढ़त
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक जून को समाप्त हो गया। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलने का अनुमान है।

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक जून को समाप्त हो गया। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलने का अनुमान है।

लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए एग्जिट पोल आ गया है। अधिकांश एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को पिछली बार के मुकाबले और अधिक मजबूत स्थिति में दिखा रहे हैं। वहीं कांग्रेस व उसके सहयोगियों का इंडिया गठबंधन बुरी तरह पिछड़ता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल में जहां एनडीए को लगभग 350 से 380 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गठबंधन केवल 150 से 180 सीटों के आसपास सिमटता का नजर आ रहा है।

यदि 'एबीपी न्यूज़- सी वोटर' द्वारा किए गए एग्जिट पोल पर नजर डाली जाए, तो पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बंपर जीत हासिल कर सकता है। इस एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से लेकर 383 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान है। गौरतलब है कि यह भाजपा के वर्ष 2019 और 2014 के प्रदर्शन से भी बेहतर है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक यदि 353 से लेकर 383 एनडीए का औसत भी देंखे, तो एनडीए को 368 सीटें मिलती दिख रही हैं।

एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटों का अनुमान बताया गया है। हालांकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें वह उनके सहयोगियों को संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव में 295 से अधिक सीटें मिलेंगी। वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए, तो इस एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इंडिया गठबंधन का खाता खुल सकता है।

एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में एनडीए को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।

गौरतलब है कि शनिवार को सातवें व आखिरी चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान हुआ। इससे पहले लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में मतदान हो चुका है। अब लोकसभा की सभी 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jun 2024 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story