राष्ट्रीय: बंगाल में 5 करोड़ की कीमत के सांप का जहर जब्त, तीन गिरफ्तार

बंगाल में 5 करोड़ की कीमत के सांप का जहर जब्त, तीन गिरफ्तार
उत्तर बंगाल में मंगलवार देर रात तस्करी करके लाए गए चार किलोग्राम सांप के जहर को जब्त किया गया। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

कोलकाता, 28 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर बंगाल में मंगलवार देर रात तस्करी करके लाए गए चार किलोग्राम सांप के जहर को जब्त किया गया। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई के बाद इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए गए सांप के जहर की कीमत बाजार में 5 करोड़ रुपए के आसपास है।

जहर को दो विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्रिस्टल जार में रखा गया था, जो फ्रांस में बनाए गए थे।

सांप के जहर की तस्करी करने के आरोप में मोहम्मद शाहनवाज (27), मोहम्मद अजमल (28) और मोहम्मद ताहिद आलम (39) की गिरफ्तारी हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि चीन के रास्ते नेपाल में सांप के जहर की तस्करी की जानी थी।

वन विभाग ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि सिलीगुड़ी और उसके निकटवर्ती क्षेत्र तेजी से सांपों के जहर की तस्करी के लिए केंद्र बिंदु के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Feb 2024 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story