लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव उत्तराखंड की पांचों सीट पर बसपा ने घोषित किए उम्मीदवार
लखनऊ, 26 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए।
बसपा की तरफ से जारी सूची के अनुसार, टिहरी-गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी-गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट और अल्मोड़ा से नरायण राम को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह नैनीताल उधमसिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार से जमील अहमद को प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले बसपा ने उत्तर प्रदेश में करीब दो दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे। मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का है। पार्टी ने उन्हें सतना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2024 8:44 PM IST