राजनीति: प्रधानमंत्री सोमवार को 'एनसीसी पीएम रैली' को करेंगे संबोधित, 2361 कैडेट लेंगे भाग

प्रधानमंत्री सोमवार को एनसीसी पीएम रैली को करेंगे संबोधित, 2361 कैडेट लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली वार्षिक एनसीसी प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली वार्षिक एनसीसी प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस रैली की थीम 'युवा शक्ति, विकसित भारत' रखी गई है जो देश की युवा शक्ति की भूमिका को दर्शाता है। इस रैली में कुल 2,361 एनसीसी कैडेट भाग लेंगे, जिसमें 917 महिला कैडेट भी शामिल हैं। हर साल गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित होने वाली इस रैली में महिला एनसीसी कैडेट की यह सबसे बड़ी भागीदारी होगी। इन कैडेट्स की भागीदारी प्रधानमंत्री रैली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन को चिह्नित करती है।

रैली के दिन 800 से अधिक कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा। इसके अलावा, इस वर्ष की रैली में 18 मित्र देशों से आए 144 युवा विदेशी कैडेट भी भाग लेंगे, जिससे रैली में चार चांद लगेंगे।

इसके अलावा, 'मेरा युवा भारत' (एमवाई भारत), शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों से जुड़े 650 से अधिक स्वयंसेवक भी इस रैली में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jan 2025 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story