आईएएनएस स्पेशल: चंद्रशेखर आजाद इन फिल्मों में धधकी क्रांति की ज्वाला, एक्टर्स ने जब 'आजाद' के अंदाज को पर्दे पर किया पेश

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारियों में से एक नाम चंद्रशेखर आजाद का है। देश को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाने वाले आजाद की आज जयंती है। उन पर कई फिल्में बनी और कई एक्टर्स ने उनके किरदार को पर्दे पर उतारा। इस लिस्ट में 'शहीद' से लेकर ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती आज 23 जुलाई को मनाई जा रही है। 1906 में मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में जन्मे आजाद ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। ब्रिटिश शासन के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ खड़े होने वाले क्रांतिकारी की वीरता को कई फिल्मों में दिखाया गया है, जहां कई मशहूर अभिनेताओं ने उनके किरदार को पर्दे पर बखूबी पेश भी किया।
साल 2022 में ‘हीरो ऑफ नेशन: चंद्रशेखर आजाद’ में अहमद कबीर शादान ने उनकी भूमिका निभाई, जिसे राजा रणदीप गिरी ने निर्देशित किया। इस फिल्म में आजाद के परिवार और क्रांतिकारी जीवन पर फोकस किया गया।
साल 2020 में ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद’ में ऋषभ राज ने आजाद का किरदार निभाया, जिसका निर्देशन राजेश मित्तल ने किया।
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर ने ऐसे युवा की मुख्य भूमिका निभाई थी जो चंद्रशेखर आजाद से प्रेरित होता है। आमिर ने आधुनिक पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा के साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद की भी संक्षिप्त भूमिका निभाई थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आजाद, भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों की जिंदगी को आज के युवाओं से जोड़ा गया। आमिर के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा।
साल 2002 में तीन फिल्मों में आजाद का किरदार देखने को मिला। ‘23 मार्च 1931: शहीद’ में सनी देओल ने आजाद की भूमिका निभाई। गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता। उसी साल ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अखिलेंद्र मिश्रा ने आजाद का किरदार निभाया, जिसका राजकुमार संतोषी ने निर्देशन किया था। यह फिल्म भगत सिंह और आजाद के योगदान को दिखाती है।
साल 1965 में 'मनमोहन' फिल्म आई, देशभक्ति फिल्म में दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में अभिनेता मनमोहन ने शहीद चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले किया था।
वहीं, ‘शहीद-ए-आजम’ में राज जुत्शी ने आजाद की भूमिका निभाई। 1963 में जगदीश गौतम के निर्देशन में बनी ‘चंद्रशेखर आजाद’ में पैडी जयराज ने मुख्य भूमिका निभाई।
फिल्मों के अलावा साल 2018 में टीवी सीरियल ‘चंद्रशेखर’ भी आया, जिसमें आयान जुबैर (बचपन), देव जोशी (किशोरावस्था) और करण शर्मा (युवावस्था) ने आजाद का किरदार निभाया। 2023 में डीडी नेशनल के ‘स्वराज’ में मनीष नागदेव ने आजाद की भूमिका निभाई। ये फिल्में और सीरियल आजाद की वीरता को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम रहीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2025 1:43 PM IST