खेल: सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी अक्षर पटेल

चेन्नई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के घर में 15 साल बाद आईपीएल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिल जायेगी ।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाये और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट पर 158 रन पर रोककर 25 रन से जीत हासिल की और आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की।
अक्षर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगा। तीन में से तीन जीत काफी अच्छा एहसास है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में यही बात होती है कि अगर आपके प्रदर्शन से टीम नहीं जीत रही है तो कोई फायदा नहीं है। इसी कारण से हमारी प्लानिंग यही होती है कि अपने प्रदर्शन से प्रभाव डाला जाए।''
बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, ''जब आप जीतते हैं तो आपको यह देखना होता है कि आप ज्यादा इसमें न बह जाएं । हमें लगातार सुधार करने की कोशिश करनी होगी। एक कप्तान के तौर पर अभी तक हमारे लिए परफेक्ट मैच नहीं आया है।
दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, ''हम अपनी जीत की लय से काफी खुश हैं। बाहरी मैचों में इस तरह का प्रदर्शन करना अच्छा एहसास है। हमारे बल्लेबाजों ने आज के मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने परिस्थितियों के प्रति खुद को काफी अच्छी तरह से ढाला। हमारे स्पिनरों ने और पूरी बोलिंग यूनिट ने अच्छी गेंदबाजी की।''
अपनी 77 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने केएल राहुल ने कहा, ''बल्लेबाजी क्रम में मुझे बदलाव का आदत है। हालांकि मुझे हमेशा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। कोच के साथ मेरी जो बात हुई थी, उस हिसाब से मुझे नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी थी। हालांकि आज के मैच में मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और अच्छा लगा कि मैं रन बनाने में सफल रहा। ''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2025 8:06 PM IST