खेल: चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

बेंगलुरु, 3 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि आने वाले चार मुकाबलों में उनकी टीम अगले सीजन के हिसाब से तैयारी करेगी। धोनी ने कहा कि पिच काफी समय तक कवर से ढकी रही है, यह एक ऐसा वेन्यू है जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। धोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खेल बढ़ने के साथ ही पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते लेकिन विकेट में अधिक बदलाव नहीं आएगा इसलिए उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी। पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम के लिए हर मैच अहम है। आरसीबी में एक बदलाव है, जॉश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी खेल रहे हैं।
आज का मुकाबला पिच नंबर सात पर खेला जाना है। स्क्वायर बाउंड्री 64 जबकि सीधी बाउंड्री 73 मीटर है। पिच ड्राई नजर आ रही है और अधिक घास भी मौजूद नहीं है। ऐसे में यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, जेकब बेथेल, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल
इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, रसिख डार, मनोज भांडगे, लियम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स : आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल काम्बोज, मतिशा पथिराना
इम्पैक्ट सब : शिवम दुबे, आर अश्विन, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2025 7:19 PM IST