आईपीएल 2024: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
चेन्नई, 28 अप्रैल (आईएएनएस) सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 46वें मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। कमिंस ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को ठीक करें। आज हमारी टीम में मार्कंडे नहीं हैं। आज के मैच में ओस का असर देखने को मिल सकता है। इसी कारण से हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं।
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि मैं चाह रहा था कि इस सीज़न का दूसरा टॉस जीतूं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम छोटे-छोटे मौक़ों को भुनाते हुए आगे बढ़ें। अभी तक इस टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं ख़ुश तो हूं लेकिन आगे हमें हर मौक़े को भुनाने का प्रयास करना होगा।
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना, मुस्तफ़िजुर रहमान
इम्पैक्ट सब : समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख़ रशीद, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फ़िलिप्स, अनमोलप्रीत सिंह
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2024 7:35 PM IST