चीन वेनेजुएला के आंतरिक मामले में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है चीनी विदेश मंत्रालय

चीन वेनेजुएला के आंतरिक मामले में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है  चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने बुधवार को नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों तथा सिद्धांत के खिलाफ दूसरे देश की प्रभुसत्ता का अतिक्रमण करने का विरोध करता है और बाहरी शक्ति का किसी भी बहाने से वेनेजुएला के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का विरोध करता है।

बीजिंग, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने बुधवार को नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों तथा सिद्धांत के खिलाफ दूसरे देश की प्रभुसत्ता का अतिक्रमण करने का विरोध करता है और बाहरी शक्ति का किसी भी बहाने से वेनेजुएला के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का विरोध करता है।

चीन विभिन्न पक्षों से एक साथ लैटिन अमेरिका और कैरेबियन शांति क्षेत्र के स्थान की सुरक्षा करने की अपील करता है ताकि वहां की स्थिति खराब न हो।

ध्यान रहे 29 नवंबर को अमेरिका ने दावा किया कि वेनेजुएला और उसके पड़ोस के हवाई क्षेत्र को बंदी के रूप में देखा जाना चाहिए।

वेनेजुएला ने बयान जारी कर अमेरिका की इस बात का कड़ा विरोध किया। वेनेजुएला का कहना है कि ऐसी बात यूएन चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के विरुद्ध है। लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र के अनेक देशों ने अमेरिकी कथन का विरोध किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story