अंतरराष्ट्रीय: चीन ने बाढ़ रोकथाम पर आपात व्यवस्था शुरू की
बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी जल संसाधन मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार 11 जुलाई तक चीन के सछ्वान प्रांत के पूर्वी इलाके में भारी बारिश जारी रहेगी। इसकी वजह से यांग्त्ज़ी नदी के ऊपरी भाग की मुख्य धारा और शाखा नदियों में भारी बाढ़ आने की आशंका है।
आपातकालीन कार्य प्रक्रिया के अनुसार जल संसाधन मंत्रालय ने मंगलवार को वर्षा और बाढ़ की स्थिति पर पूरा ध्यान देने के साथ पूर्वानुमान और चेतावनी मजबूत करने की मांग की।
चर्चा और निर्णय के जरिए जल इंजीनियरिंग के बाढ़ नियंत्रण को वैज्ञानिक और सटीक ढंग से किया जाएगा। छोटे व मध्यम जलाशय, कमजोर जलाशय और निर्मित हो रही परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
जल संसाधन मंत्रालय भारी बारिश से छोटी और मध्यम नदियों में संभावित बाढ़ और आपदा की रोकथाम करेगा। समय पर चेतावनी जारी करने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जाएगा, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2024 9:01 PM IST