राहुल गांधी एक 'सीरियल लायर' हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस

राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं  सीएम देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते क्योंकि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं।

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते क्योंकि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं।

सीएम फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते। इसकी एक वजह यह है कि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर भारत के संविधान को बदलकर, भारत में एकाधिकारशाही लाने का प्रयास करके देख लिया। भारत की जनता ने उसे पलट दिया। ये भारत का लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का दिया हुआ लोकतंत्र है। किसी में ताकत नहीं है जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करके दिखाए। इनका दिमाग कमजोर है। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं।"

मुख्यमंत्री फडणवीस ने साइबर जागरूकता माह के उद्घाटन पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज महाराष्ट्र में हमने साइबर जागरूकता माह की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में इसकी शुरुआत की है। हम सब लोग जानते हैं कि आज स्ट्रीट क्राइम से भी ज्यादा हमारे सामने साइबर क्राइम की चुनौती है। बड़े पैमाने पर फिशिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, जबरदस्ती वसूली, साइबर बुलिंग हो रही है। समाज के सामने नई चुनौती के रूप में इसे देखा जा रहा है।''

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हमने देश का सबसे अच्छा साइबर सुरक्षा सेंटर तैयार करके इसका मुकाबला करने की व्यवस्था खड़ी की है, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्राइम न हो। अपराध से बचने के लिए जागरूकता फैलाना ज्यादा महत्वपूर्ण है और विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए भी जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story