प्रेग्नेंसी जर्नी में पति यश की वजह से रोने को मजबूर निधि झा, दुखी मन से किया पिता को याद

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन और भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस निधि झा अपना फैमिली टाइम एंज्वॉय कर रही हैं।
एक्ट्रेस एक बेटे की मां हैं और दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। निधि ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी, लेकिन अब वो अपने पति की वजह से रो रही हैं।
एक्ट्रेस निधि झा ने अपने सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो खिड़की का सहारा लेकर रो रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर दर्द और आंखों में आंसू हैं।
एक्ट्रेस के रोने की वजह भी उनके पति हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पति यश कुमार के गाने 'बिटिया' पर रील बनाई है, और गाने के साथ बिटिया के पराई होने के दर्द को भी बखूबी समझा है।
इसी गाने पर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें पिता की याद सता रही है।
यश कुमार का गाना 'बिटिया' फिल्म 'चाची नंबर-1' का है। गाना 1 साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने को यश कुमार और खुशबू जैन ने गाया और लिरिक्स राजेश मिश्रा ने लिखे।
गाने पर लगभग 90 लाख व्यूज आ चुके हैं। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में यश कुमार के अलावा राधे कुमार, दिव्या शर्मा, अमित शुक्ला, बेबी दीक्षा मिश्रा, सी.पी. भट्ट, चंदन कुमार, रक्षा गुप्ता, नवशाद शेख, मनोज टाइगर और अनुप लोटा तिवारी जैसे स्टार्स हैं। यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।
एक्ट्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने अपनी कपल फोटो पोस्ट कर लिखा था, "नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप सभी दोस्त, मित्र और हमारे सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक और सदस्य बहुत जल्दी आने वाला है। आप सभी से निवेदन है कि अपने परिवार में आने वाले इस नए सदस्य को आशीर्वाद देकर हमें अनुग्रहित करें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 5:32 PM IST