राहुल गांधी के बयान पर संजय निरुपम का पलटवार, ‘संकट में कांग्रेस पार्टी’

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में भारत के लोकतंत्र पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की।
आईएएनएस से बातचीत में निरुपम ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी संकट में है। राहुल गांधी अपनी पार्टी के संकट को छिपाने के लिए वैश्विक मंचों पर जाकर भारत को बदनाम करते हैं और झूठ फैलाते हैं कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। भारत में लोकतंत्र मजबूती से फल-फूल रहा है और नागरिक गर्व के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं।
महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि आईसीसी का इवेंट हो या फिर एशिया कप, इन टूर्नामेंट में खेलना मजबूरी होती है। अगर नहीं खेलते हैं तो बाहर हो सकते हैं।
उन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम के पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने के फैसले की सराहना की। निरुपम ने कहा कि महिला खिलाड़ी भी देशभक्ति का परिचय देते हुए ऐसा प्रदर्शन कर सकती हैं। लेकिन, यह फैसला उनका होगा। इसके लिए भारत सरकार या फिर बीसीसीआई बाध्य नहीं कर सकती है। मुझे लगता है कि अगर महिला खिलाड़ी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाती हैं तो यह अच्छा फैसला होगा। लेकिन, फैसला खिलाड़ियों को करना है।
उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद सफल रहा, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और उनके ठिकाने नष्ट किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान अपनी आतंकवाद की नीति नहीं बदलता, भारत उसके साथ किसी भी तरह के संबंध को स्वीकार नहीं करेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने चाहिए। मुझे लगता है कि यह हो भी नहीं रहा है। हालांकि, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना मजबूरी है। पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है, यह किसी से छिपा नहीं है।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर निरुपम ने इसे विपक्ष की दोहरी मानसिकता करार दिया और कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने संजय राउत के 'रावण दहन' वाले बयान पर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनता ने साफ कर दिया कि असली 'रावण' महाविकास अघाड़ी है। मतदाताओं ने कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को करारी शिकस्त दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 7:30 PM IST