राजस्थान भीलवाड़ा में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' की शुरुआत, स्वदेशी अपनाने पर जोर

भीलवाड़ा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के भीलवाड़ में भारतीय जनता पार्टी ने 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' की शुरुआत की है। यह अभियान 90 दिनों तक चलेगा, जिसमें स्वदेशी उत्पादों और जीवन मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया जाएगा।
'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के संयोजक सांसद दामोदर अग्रवाल हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को साकार करने के लिए आत्मनिर्भरता आवश्यक है। इसके लिए 140 करोड़ भारतीयों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना होगा, जो देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
अग्रवाल ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता की झलक कोरोना काल में स्वदेशी वैक्सीन और ऑपरेशन सिंदूर जैसे स्वदेशी हथियारों के माध्यम से दुनिया ने देखी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत त्योहारों के दौरान स्वदेशी उत्पादों की खरीद-उपयोग की अपील की जाएगी। केंद्र से आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा रथ आएगा, जो गांव-गांव जाकर प्रचार करेगा। राजस्थान में 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' नारे के तहत जन आंदोलन चलाया जाएगा। कार्यकर्ता स्थानीय उत्पादों, पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम का आत्मनिर्भरता का संदेश विभिन्न आयामों में गूंज रहा है। भाजपा कार्यकर्ता हर घर पहुंचकर लोगों को स्वदेशी उत्पाद उपयोग और मूल्यों अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान की सफलता के लिए केंद्र, प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर टोलियां गठित की गई हैं। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 'वोकल फॉर लोकल' को गति दें और गांव, गरीब, किसान, महिला व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें।
बता दें कि भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यह अभियान भाजपा की राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है, जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर समेत कई राज्यों में चल रहा है। अभियान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू हुआ, जो 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 9:34 PM IST