ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सड़कों पर विशेष ध्यान

ग्वालियर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। हालांकि, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा इस समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए।
जब इस बारे में सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इस विषय पर भारत सिंह कुशवाहा से पूछें कि वे क्यों नहीं आए।”
बैठक में ग्वालियर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, सीवेज, ड्रेनेज, पानी की उपलब्धता और एलिवेटेड रोड जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष रूप से जिले की 369 सड़कों के विश्लेषण पर जोर दिया, जिन्हें हरा (अच्छी स्थिति), पीला (मरम्मत की आवश्यकता) और लाल (खराब स्थिति) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 369 सड़कों में से 63 पीली और 171 लाल श्रेणी में हैं, जिससे 234 सड़कों पर काम करने की आवश्यकता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इनमें से 37 सड़कें गारंटी अवधि के अंतर्गत हैं, जिनकी मरम्मत बिल्डर को करनी होगी। 89 सड़कों के लिए धन आवंटित हो चुका है, जिससे कुल 126 सड़कों का काम शुरू हो गया है। शेष 108 सड़कें विभिन्न समस्याओं का सामना कर रही हैं। इसके अलावा, 37 अन्य सड़कों को तीन भागों में बांटा गया है, जिनमें से 31 सड़कें नगर निगम के अंतर्गत आती हैं। इनमें से 10 सड़कें पूरी हो चुकी हैं, जबकि 21 सड़कों का काम 10 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला प्रशासन को सड़कों के विश्लेषण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अगली बैठक में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमने अपने पांच मुद्दों पर लगभग 3 से 3.5 घंटे तक विस्तृत चर्चा की। हमारे महापौर, हमारे सभी विधायक और सभी मंत्रियों सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। यह विभिन्न मुद्दों पर बहुत ही सार्थक चर्चा थी। हम ग्वालियर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। जब पत्रकारों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से संबंधित सवाल उठाया तो सिंधिया ने सवाल को टाल दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 9:39 PM IST