ओडिशा में युवाओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र सीएम मोहन चरण माझी
भुवनेश्वर, 25 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को जानकारी दी कि उनकी सरकार की तरफ से नियुक्ति मेले का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम में हमारी सरकार की तरफ से सात हजार 293 युवकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अब तक 37 हजार 325 युवाओं को सरकारी स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य ध्येय ओडिशा को समृद्ध ओडिशा बनाना है। इस दिशा में हमारी सरकार की तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसे धरातल पर उतारने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में हमारी सरकार के विभागों में कई रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। इसके लिए हमें बड़ी संख्या में मेन पावर की जरूरत है। इसी को देखते हुए हम इन रिक्तियों को भरने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं की नियुक्ति कर रहे हैं, ताकि राज्य के विकास को गति प्रदान हो सके। हम राज्य के विकास के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इसी दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि हम सरकारी विभागों के अलावा निजी विभागों में भी बड़ी संख्या में युवाओं की नियुक्त करेंगे, ताकि प्रदेश में प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट ओडिशा कार्यक्रम के जरिए राज्य में बड़ा निवेश आने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। हम लोगों ने डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का फैसला किया है। इस संबंध में हमने पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। हम आगामी दिनों में ओडिशा में रोजगार के नए-नए साधन विकसित करेंगे। नई-नई नौकरियों के अवसर सृजित करेंगे। इससे हमारे राज्य के विकास की गति तेज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 11:09 PM IST












