हैदराबाद में मध्य प्रदेश को मिले साढ़े 36 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव

हैदराबाद में मध्य प्रदेश को मिले साढ़े 36 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव
मध्य प्रदेश निवेशकों की बड़ी पसंद बन गया है, और यही कारण है कि निवेशक राज्य में निवेश करने को तैयार हैं। हैदराबाद में आयोजित इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों ने 36 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए, जिससे लगभग 27 हजार 800 रोजगार सृजित होने की संभावना है।

भोपाल, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश निवेशकों की बड़ी पसंद बन गया है, और यही कारण है कि निवेशक राज्य में निवेश करने को तैयार हैं। हैदराबाद में आयोजित इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों ने 36 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए, जिससे लगभग 27 हजार 800 रोजगार सृजित होने की संभावना है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश’ सत्र में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में निवेश की विद्यमान संभावनाओं को साकार करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। मध्य प्रदेश की प्रोत्साहनकारी निवेश नीतियों से निरंतर निवेश आ रहा है। प्रदेश सरकार की 18 नवीन निवेश नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। निवेशकों के लिए आवश्यक हुआ तो इन नीतियों की परिधि के बाहर जाकर भी उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हैदराबाद में अनेक उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। इसमें 36 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लगभग 27 हजार 800 रोजगार सृजित होने की संभावना है।

सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों में उन्होंने बिना राजनीतिक एजेंडा के सिर्फ एक उद्देश्य, औद्योगिक निवेश को लेकर यात्राएं की हैं। ऐसे इंटरैक्टिव सेशन मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की बहुआयामी संभावनाओं को बताने और निवेश के लिए आमंत्रित करने का माध्यम बने हैं। यह क्रम चलता रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जहां हीरा निकलता है। तेलंगाना राज्य में मोती निकलते हैं। इस प्रकार से हमारी जोड़ी हीरा-मोती की तरह है। हैदराबाद के लोग मोती की पहचान कर लेते हैं, उनके लिए आदमी पहचानना तो बहुत आसान है। हैदराबाद एक ऐसा शहर है जो भविष्य को भांप कर आगे बढ़ता है। इसका अर्थ यह है कि हैदराबाद आने वाले समय का अनुमान लगाने में सक्षम है। यहां निवेशकों के साथ एक नई डोर जोड़ने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। देश ने कई मिथकों को तोड़कर अंतरिक्ष सहित सभी क्षेत्रों में विकास की तेज गति हासिल की है। भारत अब रेल कोच भी निर्यात करने की स्थिति में है।

मध्य प्रदेश में बीईएमएल को 18 हजार करोड़ लागत की रेल कोच निर्माण की यूनिट लगाने के लिए भूमि आवंटित की गई है। प्रदेश में डिफेंस टेक्नोलॉजी में बड़ा निवेश हो रहा है। राज्य में सभी क्षेत्रों के निवेशकों को आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हाइड्रा पॉवर पंप स्टोरेज का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट नीमच में चंबल नदी पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण आगामी दो वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। यह एक बड़ा प्रकल्प है। मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों से किए हर संकल्प को पूरा कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story