राजनीति: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा और मध्य प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया, "प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रत्येक पर्यवेक्षक को पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ एक जिले में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।"
पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए 50 और हरियाणा के लिए 21 एआईसीसी पर्यवेक्षकों को नामित किया है।
मध्य प्रदेश के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों में सप्तगिरि शंकर उलाका, गुरदीप सिंह सप्पल, गिडुगु रुद्र राजू, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, यशोमति ठाकुर, आराधना मिश्रा मोना, गुरजीत सिंह औजला, सुखदेव भगत, बजन लाल जाटव, राहुल कस्वां, हरीश चंद्र मीना, मुरारी लाल मीना, कल्याण काले, श्यामकुमार बर्वे, अब्दुल खालिक, अजॉय कुमार, रघु शर्मा, आर.सी. खुंटिया, विवेक बंसल, मोहन मरकाम, रिपुन बोरा, राजेश ठाकुर, अनिल चौधरी, भाई जगताप, कृष्णा तीरथ, डॉ. के.सी. पाडवी, सुनील केदार, विश्वजीत कदम, बन्ना गुप्ता, कुणाल पाटिल, एस.ए. संपत कुमार, राजेश तिवारी, अभिषेक दत्त, सूरज हेगड़े, डॉ. सिरिवेला प्रसाद, केवल सिंह पठानिया, सुरेश कुमार, हेमंत ओगले, अशोक चांदना, नदीम जावेद, रोहित चौधरी, शरत राउत, देबासिस पटनायक, संजय कपूर, बी.पी. सिंह, ममता भूपेश, रेहाना रेयाज चिश्ती, चारुलता टोकस और भैया पवार शामिल हैं।
हरियाणा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक जगदीश ठाकोर, मनिकम टैगोर, प्रो. वर्षा गायकवाड़, डॉ. अमर सिंह, जी.सी. चन्द्रशेखर, गिरीश चोदनकर, काजी निजामुद्दीन, विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, चल्ला वामशी चंद रेड्डी, कुलजीत सिंह नागरा, जय सिंह अग्रवाल, रफीक खान, भुवन कापड़ी, विनोद सुल्तानपुरी, प्रकाश जोशी, मनोज चौहान, क्रिस्टोफर तिलक, जगदीश जांगिड़, श्रीनिवास बी.वी. और अमित विज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2025 10:26 PM IST