कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो उलजुलूल मुद्दों का जिक्र करके देश और जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहती है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब कांग्रेस को इस देश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है। कांग्रेस ने हमेशा से ही सत्ता में रहते हुए देश के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है। आज जब लोग कांग्रेस को खारिज कर चुके हैं, तो वो बेवजह के मुद्दों का जिक्र करके जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, देश की जनता अब इन्हें अटेंशन देने के मूड में नहीं है।
उन्होंने रेवंत रेड्डी के बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल वही करेगा, जिसका जुड़ाव औरंगजेब से होगा।
मौलाना मदनी की तरफ जिहाद के संबंध में दिए बयान पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है ना जिहाद से। अगर कोई भी संविधान के खिलाफ जाएगा, तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा।
वहीं, सीपीआई सांसद पी. संतोष कुमार ने कहा कि हमने सर्वदलीय बैठक में भी विभिन्न मुद्दों को उठाया था। हमने कहा था कि हमें संसद के शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सुचारू चर्चा करनी होगी। अब सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। उसे हमारी मांगों पर विचार करना होगा। आगामी दिनों में एसआईआर पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने सपा के रामगोपाल यादव के बयान पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं। सरकार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए अपने हितों को साधने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2025 1:56 PM IST












