राजनीति: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी शकील अहमद खान

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी  शकील अहमद खान
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी के उद्देश्य के बारे में बताया।

पटना, 19 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी के उद्देश्य के बारे में बताया।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से घुसपैठियों का जिक्र करने पर आपत्ति जताई और कहा कि यह हास्यास्पद स्थिति है। बिहार में इतने लंबे समय से इनकी सरकार है। केंद्र में इनकी सरकार है। सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से इनके कंधों पर है। इसके बावजूद भी घुसपैठिए देश की सीमा में दाखिल हो जा रहे हैं। इसके बाद यही लोग चुनावी जनसभा में कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी, तो हम घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, हम उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएंगे। आखिर यह सब क्या हो रहा है? मैं तो समझता हूं कि यह अपने आप में ही एक हास्यास्पद स्थिति है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को ताक पर रखकर यह सरकार ऐसे मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही है, जिनका जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। मौजूदा समय में बिहार में कई समस्याएं हैं। बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या है, और पलायन एक बड़ी समस्या है। युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है। शिक्षा व्यवस्था पर कुठाराघात किया जा रहा है। तमाम सरकारी विश्वविद्यालय को निजी विश्वविद्यालय में तब्दील किया जा रहा है। लोगों को मौजूदा समय में इस प्रदेश में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अफसोस, सरकार का इस दिशा में बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।

इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में कांग्रेस और राजद के बीच रिश्ते में किसी भी प्रकार की खटपट नहीं है। दोनों के बीच रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं। रिश्ते में मधुरता है। हालांकि, भाजपा की पूरी कोशिश है कि कैसे भी करके इन दोनों दलों के बीच में कटुता पैदा की जा सके। लेकिन, उनकी यह कोशिश किसी भी कीमत पर सफल होने वाली नहीं है।

उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा के संबंध में कहा कि वे उन सभी जगहों पर यात्रा निकाल रहे हैं जो जगह राहुल गांधी की ओर से छूट गए हैं। हम लोग इस यात्रा के जरिए बिहार की राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने देश के ‘जेन जी’ युवाओं से आगे आने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आने की अपील की है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी है, क्योंकि अगला भविष्य उन्हीं का है। ऐसी स्थिति में युवाओं को आगे आना होगा। इसके अलावा, इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र पर कुठाराघात करने के लिए आमादा हो चुकी है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Sept 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story