लेह के लोगों के हितों पर कुठाराघात कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

लेह के लोगों के हितों पर कुठाराघात  कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने शुक्रवार को भाजपा पर लेह के लोगों के ‘हितों पर कुठाराघात’ करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने शुक्रवार को भाजपा पर लेह के लोगों के ‘हितों पर कुठाराघात’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सरकार मणिपुर जैसी गलती लेह के लोगों के साथ भी कर रही है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार को लेह के लोगों के साथ संवाद का सेतु तैयार करना चाहिए। उनसे खुलकर हर विषय पर संवाद करनी चाहिए, ताकि सभी मुद्दों के निस्तारण का मार्ग प्रशस्त हो सके। लेकिन, अफसोस की बात है कि अब तक सरकार ने इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया है, जिसका नतीजा है कि लेह हिंसा की आग में झुलस रहा है। लेह के लोग लंबे समय से शांतिपूर्ण आंदोलन का सहारा लेकर अपनी बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे थे। लेकिन, केंद्र सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार की तरफ से हमेशा से ही केंद्र के लोगों को हाशिए पर रखा गया।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इससे पहले भी लेह की तरफ से प्रतिनिधिमंडल भी केंद्र सरकार के पास आया था। लेकिन, अफसोस की बात है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि इस व्यवस्था के तहत संवाद पर अधिक जोर दिया जाता है। लेकिन, सरकार ने अब तक इस दिशा में वार्ता का मार्ग तैयार नहीं होने दिया।

इसके अलावा, सोनम वानचुग के संबंध में सवाल किए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार उन्हें बलि का बकरा बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।

साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अब स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। इन्हें लेकर दो तरह के पहलू सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां हम यह दावा कर रहे हैं कि अमेरिका हमारा मित्र है, तो वहीं दूसरी तरफ वो हमारे ऊपर भारी भरकम टैरिफ लगा देता है। मुझे लगता है कि अब वैश्विक समुदाय में अमेरिका की स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। उसे लेकर हमारे बीच में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हर मुद्दे को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।

वहीं, कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि आज की तारीख में भारत की विदेश नीति शून्य हो चुकी है। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि अमेरिका ने भारत को पाकिस्तान के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया है।

उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से बिहार की महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने को राजनीतिक दुराग्रह से ग्रसित करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के विकास की बात कही जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को चुनाव के बीच इस तरह मुफ्त की रेवड़ी बांटी जाती है, ताकि उन्हें वोट के लिए लुभाया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story