Councilor Pandit Karan Sharma: पार्षद पंडित करण शर्मा को समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर किया सम्मानित।

नई दिल्ली, मई 15: पंडित करण शर्मा द्वारा पार्षद के रूप में लगातार कई ऐतिहासिक कार्य करने एवं शानदार कार्य करने और समाज सेवा में कई उल्लेखनीय कार्य, परिंडा अभियान,स्वच्छता सेवा,और गरीब अनाथ बच्चों की पढ़ाई एवं उनको प्रत्येक सोमवार शनिवार भोजन करवाने एवं अब तक दस हजार से भी ज्यादा पेड़ लगाने आदि कार्य करने पर कल जयपुर शहर में राजस्थान विधानसभा के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा ब्राह्मण रत्न से विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ पंडित पुरूषोतम गौड़ ,पंडित सुरेश मिश्रा ,आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ,पूर्व चौमू विधायक रामलाल शर्मा,पूर्व जयपुर शहर सासंद रामचरण बोहरा,गोविंद पारीक,सीनियर एडवोकेट एच सी गणेशिया द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरतलब है, कि पंडित करण शर्मा 26 वर्ष की उम्र में भाजपा का गढ़ माने जाने वाली विधानसभा मालवीय नगर,जयपुर शहर से कांग्रेस के पार्षद बने। इससे पूर्व कई बार पार्षद पंडित करण शर्मा को कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। जयपुर शहर के लोकप्रिय पार्षदों में इनका नाम शुमार है।
Created On :   16 May 2025 3:40 PM IST