खेल: हमारा ध्यान तेज रन चुराने पर था हरमनप्रीत

हमारा ध्यान तेज रन चुराने पर था  हरमनप्रीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप में यूएई को 78 रन से रौंदने और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद रविवार को कहा कि हम जोखिम भरे शॉट खेलने की बजाय तेज़ रन चुराने पर ध्यान दे रहे थे।

दांबुला, 21 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप में यूएई को 78 रन से रौंदने और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद रविवार को कहा कि हम जोखिम भरे शॉट खेलने की बजाय तेज़ रन चुराने पर ध्यान दे रहे थे।

कप्तान ने मैच के बाद कहा, ''मैं फ़िलहाल ठीक हूं। जब मैं और जेमी (जेमिमाह रॉड्रिग्स) बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो बहुत अच्छा लग रहा था। ऋचा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। मेरी बस यही भूमिका थी कि मैं उन्हें स्ट्राइक देती रहूं। वह साझेदारी बहुत अच्छी थी और इसका सारा श्रेय ऋचा को जाता है।'' हरमनप्रीत और ऋचा ने मैच में शानदार अर्धशतक बनाये और ऋचा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ऋचा ने कहा,''जब भी मैं हैरी दी (हरमनप्रीत कौर) के साथ बल्लेबाज़ी करती हूं तो वह मुझे बताती रहती हैं कि पिच कैसे खेल रहा है और उस पर कैसे शॉट खेलना है। जब भी मुझे मौक़ा मिलता है, मैं अपने आपको बैक करती हूं। पहला चौका कवर ड्राइव से आया, जो मेरा फ़ेवरिट था।''

यूएई की कप्तान इशा ओझा ने कहा,'' भारत जैसी टीम के ख़िलाफ़ खेलना एक अच्छा अनुभव था और हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। एक पारी को कैसे खड़ा करते हैं और मैच को कैसे खत्म करते हैं, ये सब हमने आज सीधे रूप से देखा। हमें इन सब पर ही काम करना है। हम बड़े टीमों के ख़िलाफ़ और खेलना चाहते हैं और इससे कभी संतुष्ट नहीं होंगे। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमें 10 विकेट चाहिए ना कि तीन विकेट। हमने एक अच्छी विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story