राष्ट्रीय: बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बेगूसराय, 17 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या का आरोप रिश्तेदारों पर ही लगा है।

मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल है। घटना की पुष्टि बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने की है।

मृतकों की पहचान श्रीपुर गांव निवासी उमेश यादव (60), उनके पुत्र राजेश यादव (25) और पुत्री नीलू कुमारी (21) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार ये सभी अपने एक रिश्तेदार के घर गोविंदपुर गांव आए थे। इसी दौरान यह घटना घटी है। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे है।

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जाँच में हत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story