शिक्षा: सीयूईटी यूजी का पहला दिन, दिल्ली को छोड़ देश-विदेश में हुई परीक्षा
नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत 250 से अधिक विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए बुधवार से सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं शुरू हुईं।
सीयूईटी यूजी की परीक्षा अलग-अलग विषयवार सुबह 10 से शाम 6 बजे हुई। 15 मई से 29 मई तक परीक्षा कुल 379 शहरों में आयोजित हो रही है। भारत के बाहर भी 26 विदेशी शहरों में सीयूईटी यूजी आयोजित किया जा रहा है।
इस साल, कुल 261 विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी-2024 स्कोर स्वीकार करेंगे। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कर रही है। छात्रों के लिए परीक्षा केद्रों में रिपोर्टिंग का समय सुबह 8 बजे था। जबकि, पहला एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। दूसरी परीक्षा 12.15 बजे, तीसरी 3 बजे और आखिरी परीक्षा 5 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हुई।
सीयूईटी यूजी में 63 टेस्ट पेपर हैं। विशिष्ट विषयों और सामान्य परीक्षा के लिए टेस्ट की अवधि 60 मिनट है। शेष टेस्ट के लिए 45 मिनट की अवधि तय की गई है। देशभर में जहां परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है, वहीं, दिल्ली के केंद्रों के लिए अंतिम समय में बदलाव हुआ है। 15 मई को दिल्ली भर के केंद्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी-2024 को पुनर्निर्धारित किया गया है। दिल्ली में कुल 258 केंद्र हैं। दिल्ली में यह परीक्षाएं अब 29 मई को आयोजित की जाएगी।
ये परीक्षाएं देश के सभी केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए ली जा रही हैं। गौरतलब है कि सीयूईटी देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शुमार है। बीते वर्ष सीयूईटी यूजी के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने फॉर्म भरा था। इन छात्रों में से 14 लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए फीस भी जमा कराई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 6:59 PM IST