अपराध: मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार

मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में क्राइम रिस्पांस टीम और थाना सूरजपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई के दौरान सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

नोएडा, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में क्राइम रिस्पांस टीम और थाना सूरजपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई के दौरान सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से 3.50 करोड़ रुपये कीमत के आरआरयू उपकरण बरामद किए गए हैं। एक आरआरयू की कीमत 14 हजार के करीब है। यह गैंग चोरी किए गए उपकरणों को कबाड़ियों को बेचता था, जहां से इन्हें कबाड़ के रूप में चीन भेजा जाता था। पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है। वहीं, इस गैंग का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने चोरी किए गए 35 आरआरयू के साथ गैंग सरगना अब्बास मलिक, सलीम मलिक, सोहेल कुरेशी, शाहनवाज, शानू मलिक, शानू, इमरान और सलमान कुरेशी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दिन में मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात में वैगनआर कार और बाइक से नोएडा एनसीआर और अन्य राज्यों में मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण, बैटरी और कीमती सामान चुराते थे। चोरी किए गए उपकरणों को कबाड़ियों को बेचा जाता था, जिनके द्वारा इन्हें कबाड़ के रूप में चीन को सप्लाई किया जाता था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इस गैंग का पूरा एक नेटवर्क है और यह गैंग एक टीम के रूप में काम करता था। उनके खिलाफ सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा में भी आरआरयू उपकरण चोरी के आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे माल खरीदने वाले कबाड़ियों की भी तलाश कर रही है। इसके साथ ही इन चोरों के ऑर्गेनाइजर और फाइनेंसर की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस गैंग का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story