दुर्घटना: मध्य प्रदेश खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे आठ मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश  खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे आठ मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

भोपाल/खंडवा, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के दौरान उतरा एक व्यक्ति दलदल में फंस गया। उसे बचाने के प्रयास में एक के बाद एक सात और लोग कुएं में उतरे और वे भी दलदल में फंस गए। कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों का असामयिक निधन हो गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल, जिला प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना में आठ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं।"

उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खंडवा जिले के छैगांव माखन क्षेत्र के कोंडावत ग्राम में गणगौर माता विसर्जन के लिए गांव के कुएं में सफाई के लिए उतरे आठ ग्रामवासियों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं प्रियजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story