राष्ट्रीय: रांची के पास जंगल में जलता हुआ मिला युवती का शव
रांची, 3 फरवरी (आईएएनएस)। रांची के पास स्थित हातमा जंगल में पुलिस ने एक युवती का जलता हुआ शव बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जलते हुए शव पर पानी डाला। युवती का चेहरा और कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
युवती ने ब्लू रंग की लैगिंग्स और गुलाबी रंग का मोजा पहना हुआ था, जिसके आधार पर शिनाख्त की कोशिश चल रही है। हातमा जंगल रांची के मांडर-बुढ़मू थाना क्षेत्र में है।
सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने जंगल में शव जलता हुआ देखा। शव के पास से रांची के रंगोली स्वीट्स से खरीदे गए बर्थडे केक का छोटा- सा टुकड़ा और बैग मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि किसी का बर्थडे मनाने के बाद युवती की हत्या की गई और शव जलाने का प्रयास किया गया है। एफएसएल की टीम और टेक्निकल सेल जांच में जुटी है।
अंदाजा लगाया गया है कि युवती की उम्र 20-21 साल रही होगी। मौके पर पहुंचे डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि हम साक्ष्य जुटा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2024 7:06 PM IST