राष्ट्रीय: झारखंड रेप पीड़िता ने सदमे में फांसी लगाई, आठ दिन तक इलाज के बाद थमी सांसें

कोडरमा, 11 जून (आईएएनएस)। झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता नाबालिग लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद पीड़िता अपमान और सदमे में फंदे पर लटक गई थी। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया था, जहां आठ दिनों तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।
बुधवार को मृतका का शव उसके गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो उठीं। पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उन्होंने 9 मई को चंदवारा थाने में बलात्कार की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।
बलात्कार का आरोपी छोटेलाल पांडेय नामक शख्स है, जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनकी पुत्री 31 मई को सुबह 7 बजे अचानक गायब हो गई थी। उसकी तलाश की जाती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 2 जून को रात 8 बजे वह एक पुल के पास बेसुध हालत में मिली। दूसरे दिन उसने अपनी चाची को बताया कि छोटेलाल पांडेय उसे बहला-फुसलाकर पुल की ओर ले गया था। उसने जान मारने की धमकी देकर बलात्कार किया और इसके बाद उसे पुल के पास छोड़कर भाग गया।
परिजनों ने आरोपी के खौफ और लोकलाज के भय से पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। 3 जून को पीड़िता अपने कमरे में फंदे से झूल गई। उसे परिजन फौरन फंदे से उतारकर कोडरमा सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज और उसके बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया।
10 जून की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोडरमा के डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि बलात्कार की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jun 2025 10:16 PM IST