मनोरंजन: इतिहास जानना ही काफी नहीं, उसे अपनाना भी चाहिए: विष्णु मांचू
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में अपनी आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' का पहला शेड्यूल पूरा करने वाले अभिनेता-निर्देशक विष्णु मांचू ने कहा है कि इतिहास जानना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यक्ति को इतिहास को अपनाना भी चाहिए।
मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म भगवान शिव के प्रबल भक्त 'कन्नप्पा' की विस्मयकारी कहानी पर प्रकाश डालती है।
फिल्म में विष्णु मांचू के साथ मोहनलाल, मोहन बाबू और प्रभास जैसे अन्य कलाकार हैं।
फिल्म का मुहूर्त अगस्त 2023 में श्री कालहस्ती मंदिर में हुआ था।
अपनी राय शेयर करते हुए विष्णु ने कहा, “इसने मुझे वास्तव में सोचने पर मजबूर कर दिया। क्या फिल्म पौराणिक है? नहीं, यह हमारा इतिहास है। कोई इसे एक्शन एडवेंचर कह सकता है लेकिन यह पौराणिक कथा नहीं है। जब हम रामायण पढ़ते हैं और तथ्यों के साथ उसका मिलान करते हैं, तो हमें पता चलता है कि यह सत्य का पुनर्कथन है। राम सेतु एक पुल है जिसके अवशेष रामेश्वरम और श्रीलंका के बीच पाए गए हैं। इसी तरह महाभारत में भी द्वारका साक्षात् विद्यमान है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि इतिहास जानना पर्याप्त नहीं है, व्यक्ति को इतिहास को अपनाना भी चाहिए। कन्नप्पा ऐसा ही करने का एक प्रयास है। यह फिल्म मेरी आस्था का एक हिस्सा है जो भगवान शिव के सबसे महान भक्त की कहानी बताता है।''
600 व्यक्तियों का एक दल जटिल कार्यक्रम पूरा करके पिछले महीने वापस लौटा। टीम अब दूसरे शेड्यूल की तैयारी कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2024 2:53 PM IST