कूटनीति: डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हमले की पीएम मोदी ने निंदा की, कहा- हम बेहद चिंतित
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हुए हमले की निंदा की है। पीएम मोदी का कहना है वह प्रधानमंत्री पर हुए हमले की खबर से बहुत चिंतित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले की खबर सुनकर मैं बहुत चिंतित हूं। हम हमले की निंदा करते हैं। मैं अपनी मित्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर कोपेनहेगन की सड़क पर हमला हुआ। हमले में प्रधानमंत्री को मामूली चोट आई थीं, लेकिन वह सुरक्षित हैं और सदमे में हैं।
दुनिया के कई टॉप नेताओं ने भी डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब देश में वोटर्स रविवार को यूरोपीय संसद के सदस्यों का चुनाव करने की तैयारी कर रहे हैं।
दोनों देश कई क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फ्रेडरिक्सन ने अतीत में पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें बाकी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बताया था।
डेनमार्क दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसके साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी काफी मजबूत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2024 8:27 PM IST