राजनीति: देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के हित में बड़े फैसले

देहरादून, 20 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक के बाद सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की और विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि ये निर्णय समाज के इन वर्गों के हित में उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति के बीच सत्र का आयोजन एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन सरकार ने इसे सफलतापूर्वक पूरा कर दिखाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "सत्र की सभी तैयारियां सरकार की ओर से पहले ही पूरी कर ली गई थीं, लेकिन पहले दिन से ही विपक्ष की मंशा सत्र को चलाने की नहीं थी। सत्र के पहले ही दिन कार्यवाही आठ बार स्थगित करनी पड़ी, जो यह दर्शाता है कि विपक्ष शुरू से ही अराजकता फैलाने के मूड में था।"
सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन विपक्ष ने केवल हंगामा करने और सत्र को बाधित करने का काम किया।
उन्होंने कहा, "मैंने खुद नेता प्रतिपक्ष से आग्रह किया था कि सत्र को शांतिपूर्वक चलने दिया जाए, लेकिन विपक्ष अपनी मनमानी पर अड़ा रहा।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे अहम मुद्दा आपदा प्रबंधन का था, जिस पर सदन में गंभीर चर्चा होनी चाहिए थी। लेकिन, विपक्ष के शोर-शराबे और विरोध-प्रदर्शन के चलते इस विषय पर बात नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा, "आपदा का मुद्दा उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए अत्यंत गंभीर है और इस पर मिलकर विचार करना समय की मांग है, लेकिन विपक्ष ने इस पर भी राजनीति करना ज्यादा जरूरी समझा।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनहित के मुद्दों पर ईमानदारी से काम कर रही है और हम आगे भी इसी दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
--आईएएनेस
वीकेयू/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 10:10 PM IST