राजनीति: पंचायत चुनाव सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- हमें जनता का समर्थन मिला

पंचायत चुनाव  सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- हमें जनता का समर्थन मिला
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से पंचायत सरकार की प्रतीक्षा थी, लेकिन आखिरकार अब पंचायतों में सरकार बन गई है।

देहरादून, 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से पंचायत सरकार की प्रतीक्षा थी, लेकिन आखिरकार अब पंचायतों में सरकार बन गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "उत्तराखंड की जनता ने हमेशा हमें प्रोत्साहन दिया है। 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से जनता का पूरा समर्थन मिला है। चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर नगर निगम या अब संपन्न हुए पंचायत चुनाव। सभी चुनावों में भाजपा की सरकार बनी है। पंचायत चुनाव में हमें जनता का समर्थन मिला है और मैं सभी को बधाई देता हूं। हम सभी मिलकर उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम करेंगे।"

उन्होंने पंचायत चुनाव संपन्न होने पर खुशी जाहिर की और कहा, "अब पंचायतों में भी सरकार बन गई है, और लंबे समय से पंचायत सरकार की प्रतीक्षा थी। मैं सभी को बधाई देता हूं।"

मुख्यमंत्री धामी ने शांतिपूर्ण और सफल चुनाव आयोजन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं एक अच्छा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग और मतदान में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं।"

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि जनहित में बेहतर काम करेंगे।

पंचायत चुनाव में मिली जीत को लेकर भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने खुशी जाहिर की। उत्तराखंड भाजपा ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीएम धामी का एक वीडियो भी शेयर किया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "जीत का परचम फहराया है, चहुंओर भगवा लहराया है।"

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story