दुर्घटना: दिल्ली मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने लगाई फांसी
नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी।
सुसाइड करने वाले डॉ. नवदीप सिंह पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे। वह रेडियो डायग्नोस्टिक के छात्र थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है। आत्महत्या के कारणों को पता लगाया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं है कि मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल दिसंबर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जब सफदरजंग अस्पताल के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर जय दीपेश सावला ने आत्महत्या कर ली थी। अस्पताल से संबद्ध भगवान महावीर मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के पीजी (मेडिसिन) के छात्र का शव दक्षिण दिल्ली में उनके किराए के मकान की छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया था। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें लिखा था कि वह पिछले दो साल से अवसाद में था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2024 8:14 PM IST